



धमतरी- प्रेस क्लब धमतरी के विशाल ठाकुर अध्यक्ष बने। क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब है की प्रेस क्लब धमतरी का चुनाव प्रेस क्लब भवन में रविवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यही वजह है कि मतदान शत प्रतिशत हुआ। जिसमें विशाल ठाकुर अध्यक्ष चुने गए ।ज्ञात हो कि विशाल ठाकुर पूर्व में जिला महासचिव का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। जिसका पूरा लाभ उसे अध्यक्ष बनने में मिला ।चुनाव क्लब के महा संरक्षक दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता एवं वरिष्ठ रंजीत भट्टाचार्य आदि चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने अपना स्नेह देकर मुझे यह दायित्व सौपा है।उसे वे कायम रखेंगे। सभी को साथ लेकर चल सभी पत्रकारों एवं संगठन हित में कार्य करने की बात कही ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मेघराज ठाकुर, एम.ए. फहीम, दीप शर्मा, मोहम्मद शाह अहमद, सुनील शर्मा ,राजेंद्र माहेश्वरी, प्रेम मगेंद्र, आशीष मिन्नी, राजेश राय चुरा, सुभाष साहेब ,नरेश श्रोती, उमेश वशिष्ठ, पवन तिवारी ,राज सोनवानी, सत्येंद्र शर्मा, कमलेश पांडे, संजय जैन नरेश राखेचा, रामकृष्ण ठाकुर ,जुनैद रिजवी, लोकेश साहू, मोइन खान ,डॉक्टर भूपेंद्र साहू ,दिलीप देवांगन, यशवंत साहू, राजू देवांगन, संतोष सोनकर, दीप नारायण शर्मा ,बसंत सचदेव, दीपेश देवांगन ,दिनेश देवांगन ,चंद्र कांत साहू ,पवन साहू माधवेन्द्र हिरवानी सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
विक्रांत बने निर्विरोध महासचिव
प्रेस क्लब चुनाव अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए था। महासचिव के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे ।लेकिन विक्रांत शर्मा के समर्थन में प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। जिससे विक्रांत शर्मा निर्विरोध महासचिव बने। रविवार को अध्यक्ष चुनाव के बाद प्रेस क्लब भवन में चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष एवं महासचिव को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किया ।वहीं निर्विरोध महासचिव विक्रांत शर्मा ने सभी को साथ लेकर चल प्रेस क्लब की गरिमा के अनुरूप कार्य करने की बात कही है।