hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़

गाली गलौच कर मारपीट किये जाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार.. एक्सिडेंट को लेकर हुईं मारपीट.हॉस्पिटल रायपुर में मृत्यु हो जाने से जोड़ी गई आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 भादवि.*

 

*मगरलोड पुलिस द्वारा गाली गलौच कर मारपीट किये जाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 

*प्रार्थी का इलाज के दौरान बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में मृत्यु हो जाने से जोड़ी गई आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 भादवि.*

 

*एक्सीडेंट को लेकर हुई थी दोनों पक्षों में मारपीट*

 

*संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 17.04.2022 को ग्राम गोबर नवापारा के दुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर में बकरा पुराई कर पैरी नदी मोहेरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले स्कूटी से पन्टोरा गरियाबंद की ओर सामान लाने गये थे कि मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड में आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस ले जाना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था।

उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहरा पुल के पास आये और मोबाईल वापस करो कहकर उनके साथी सोनू सतनामी को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर मृतक ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट का अंतडी फट गया है कि आवेदन जांच पर आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा थाना मगरलोड के विरुध्द अपराध क्रमांक 118 / 2022 धारा 294,323,506,34 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था।

कि दिनांक 17.06.2022 को आहत ललित कुमार बारले (बोलवंस) का ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर में फौत हो गया कि थाना पंडरी रायपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने उक्त अपराध में संलग्न कर मृतक ललित कुमार का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृत्यु की प्रकृति जानने हेतु क्वेरी कराये डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई है।

 

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती. मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं.एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए

आरोपीगण ठाकुर राम कश्यप, जितेंन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी निवासी मोहेरा से पूछताछ पर अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपीगणों को हिरासत में शिनाख्तगी कार्यवाही कराकर आरोपीगणों को 25.11.22 को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

*नाम आरोपीगण* 1. ठाकुर राम कश्यप पिता पुरसोत्तम उम्र 25 साल,

2. जितेन्द्र कुमार कश्यप पिता कमल उम्र 22 साल

3. देवनारायण चंद्रवंशी पिता चाहक राम उम्र 30 साल साकिनान मोहरा थाना मगरलोड जिला धमतरी।

 

प्रकरण में एक अन्य आरोपी का भी पतातलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

संबंधित पोस्ट

190 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 दिसम्बर को

Chunesh Sahu

जिला अस्पताल के आयुष विंग में किया गया आयुष सियान जतन क्लीनिक का शुभारम्भ हर माह के पहले गुरूवार को किया जाएगा वृद्धजनों का निःशुल्क इलाज

Chunesh Sahu

एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का हुआ रंगारंग आगाज

hindmedianews

हत्यारा निकला पति और आशिक पीछा छुड़ाने व बदले की भाव से किए हत्या

hindmedianews

18 अगस्त को धूम धाम के साथ मनाई गई गुरु बालक दास जी की जयंती, सतनामी समाज पांडातराई ने किया नगर में प्रसाद वितरण

hindmedianews

महिला समहू द्वारा उत्पादित खाद का 18 लाख 29 हजार रुपए से अधिक का हुआ भुगतान ।

hindmedianews