hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़

लोक कला मंच सोनहा बादर चिटौद के लोक कलाकारों सहित ग्राम वासियों ने दिया पहलगाम आतंकी हमला मे शहीद हुऐ बेगुनाह भारतीय व वीर सपूतो को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, जलाया पाकिस्तान व आतंकियों का पुतला*

* लोक कला मंच सोनहा बादर चिटौद के लोक कलाकारों सहित ग्राम वासियों ने दिया पहलगाम आतंकी हमला मे शहीद हुऐ बेगुनाह भारतीय व वीर सपूतो को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, जलाया पाकिस्तान व आतंकियों का पुतला*

 

बालोद….भारत के निर्दोष,बेगुनाह नागरिकों व वीर सपूतो पर हुऐ बर्बर व अमानवीय आतंकी हमला पर गहरा दुख व्यक्त करते हूए समस्त ग्राम वासी चिटौद व लोक कलामंच सोनहा बादर के कलाकारों ने केंडल मार्च के साथ,बीती रात श्रद्धांजलि शोक सभा लगाकर 2 मिनट मौन धारण कर, हमला मे शहीद हुए पर्यकटो व वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित किये और पीड़ित परिवार जनो के प्रति संवेदना व्यक्त किया l

भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगातार उद्घोष होता रहा l पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवादी मुर्दाबाद के नारा के साथ पाकिस्तान व आतंकियों का पुतला बनाकर , पुतलो पर उपस्थित बच्चे, जवान बूढ़े सभी ने लातो से लाठी डंडो से मार मार कर पुतला दहन किया गया l निर्दोष नागरिकों वीर सपूतो की अमानवीय हत्या की घोर निंदा करते हूए लोक मंच सोनहा बादर चिटौद के संचालक , निर्देशक जितेन्द्र साहू ने पीड़ित परिवार जनो पर गहरा शोक व्यक्त करते हूए कहा कि ऊन कायरो व बुजदिल राक्षसो को कभी भी माफ नही किया जा सकता, आज पुरा भारत एक साथ खड़ा है, भारत सरकार ठोस निर्णय ले रहा है ,हम सब भारत सरकार के साथ है, छः दिन पहले विवाह हूए वो बिटिया, जिनकी हाथों की मेहंदी सुखी भी न थीं,जिसके आँखों के सामने हरामी दरिंदो ने उनके सुहाग की निर्मम हत्या कर डाली,बिटिया की करुण विलाप आज समूचे भारत को सोने नही दे रही है l चिटौद के वरिष्ठ नागरिक, अधिवक्ता, पूर्व जनपद उपाध्याय एवं पत्रकार सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि कायर आतंकियों ने धर्म पुछकर मारा है,इसलिए मारा कि वे हिन्दू है,भारत मे हिन्दू कितने सुरक्षित है ? हमें अपने धर्म को पहचानना होगा,समय रहते कठोर निर्णय लेने का है,दोषियों को कभी माफ नही किया जा सकता, गिन गिन कर हिसाब लिया जायेगा,हम सब भारत सरकार के साथ है, हम शहीद हूए निर्दोष लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है व उनके परिवार जनो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते है l उपस्थित लोकमंच सोनहा बादर के नृत्य निर्देशक व प्रोडक्शन मैनेजर रुपेन्द्र तेकाम ने कहा कि, पाकिस्तान व आतंकियों को जितना गाली दे वो कम है, हम कलाकार है कला के माध्यम से आकार बदल दिया करते है,अब ऐसा तांडव होगा कि पाकिस्तान व उन जालिमो को पानी भी नसीब न होंगा , भारत सरकार की ओर से पानी देना बंद भी कर दिया गया है, हम सरकार की इस फैसले का सम्मान करते है l भगवान इस हमले मे शहीद हूए सभी सपूतो के पुण्य आत्माओ को अपनी शरण में स्थान दे l श्रद्धांजलि शोक सभा व पुतला दहन मे चिटौद के प्रथम नागरिक सरपंच श्री तीरथ यादव,युवा नेतृव कर्ता लोकेश साहू,समस्त पंच गण, अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी,लोकमंच सोनहा बादर के कलाकार जितेन्द्र साहू,रूपेंद्र तेकाम, ज्योतिष साहू, ऋषभ साहू,पंकज साहू, प्रेम साहू, राहुल साहू, आकांक्षा साहू, कुसुम साहू, परस साहू, गौकरण साहू, धनजय साहू, दीपक साहू,देवलाल साहू गोपीचंद साहू, गुहा साहू,तुला राम साहू, यशवंत साहू, गोकुल साहू,महेंद्र साहू,बनवाली मेश्राम, रूपराम नागवंशी, पप्पू नागवंशी, जीतेश साहू, मयंक साहू, इशू साहू,अघणु साहू, खिलावन साहू, रूपराम साहू,मुरारी साहू, जगनू साहू,सहित, ग्राम विकास समिति,लीला मंडली, क्रिकेट समिती, रामायण समिति, गणेशउत्सव समिति, मितानिन,दुर्गोत्सव समिती के पदाधिकारी व सदस्य गण एवं बहुताया संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे व अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हूए अपनी अपनी संवेदना प्रकट किये l

 

बालोद से, के. नागे, कि रिपोर्ट,7697402463,,

संबंधित पोस्ट

*बालोद जिला से चिटौद ग्राम के ऊर्जावान युवाओं ने किया,छ. ग. राजीव युवा मितान क्लब का गठन* हमारा लक्ष्य होगा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना.

Chunesh Sahu

राजकुमार अनंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बांटा फल, लिया आशीर्वाद 

hindmedianews

अखण्ड ब्राम्हण समाज ने किया शास्त्री जी का सम्मान ।

hindmedianews

भगवान राम लला में तीर्थ दर्शन कर लौटे माताओं और बुजुर्गों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को “बेटा श्रवण कुमार“ की उपाधि दी

hindmedianews

औचक निरीक्षण में कलेक्टोरेट में 10 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले, सभी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

hindmedianews

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को पेश करेंगे बजट

Sakshi Bansod