



हिन्दू जागरण मंच नगरी ने आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रांत युवा प्रमुख हिन्दू जागरण मंच दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद , नक्सलवाद, माओवाद, या देश के गद्दार, राष्ट्र के दुश्मन का समूल नाश राष्ट्रहित में अतिआवश्यक हो चुका है।हिंदू जागरण मंच खंड नगरी सर्व समाज को लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकीयो द्वारा निर्दोष निहत्थे पर्यटकों के ऊपर हमला कर अपने कायरता को जग जाहिर किया है जिसका हिंदू जागरण मंच खंड नगरी और सर्व समाज कड़ी शब्दों में निन्दा करता है आतंकी एक विशेष समुदाय को लक्ष्य कर सनातन संस्कृति को मिटाने का प्रयास कर रहा है लेकिन कभी भी वह सफल नहीं हो पाएगा भारत शांति चाहता है युद्ध नहीं उकसाने का प्रयास न करें भारत में सर्व धर्म के मानने वाले लोग रहते है जिसका भारत सम्मान करता है हिंदू जागरण मंच खंड नगरी ने दिवंगत आत्माओं को मोम बत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि में सरपंच अमृत नाग,हिंदू जागरण मंच खंड नगरी संयोजक करण सेन, सह संयोजक शिवांश साहू, ग्राम संयोजक हरलाल नाग, सह संयोजक खेलन कश्यप,घुनेश्वर मंडावी, मोहित जैन, रुपनरायन कश्यप, चम्मच यादव, नेहरू बिसेन, बबलू साहू, रमेश कश्यप, चंद्र भान साहू, सौरभ साहू, अनिल नाग, हेमनाथ बोरझरिया, जीवन साहू,बोजू शेष,गीलवील,बबा समुद्र मौजूद रहे