hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़

हिन्दू जागरण मंच नगरी ने आतंकवाद का पुतला फूंका

हिन्दू जागरण मंच नगरी ने आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रांत युवा प्रमुख हिन्दू जागरण मंच दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद , नक्सलवाद, माओवाद, या देश के गद्दार, राष्ट्र के दुश्मन का समूल नाश राष्ट्रहित में अतिआवश्यक हो चुका है।हिंदू जागरण मंच खंड नगरी सर्व समाज को लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकीयो द्वारा निर्दोष निहत्थे पर्यटकों के ऊपर हमला कर अपने कायरता को जग जाहिर किया है जिसका हिंदू जागरण मंच खंड नगरी और सर्व समाज कड़ी शब्दों में निन्दा करता है आतंकी एक विशेष समुदाय को लक्ष्य कर सनातन संस्कृति को मिटाने का प्रयास कर रहा है लेकिन कभी भी वह सफल नहीं हो पाएगा भारत शांति चाहता है युद्ध नहीं उकसाने का प्रयास न करें भारत में सर्व धर्म के मानने वाले लोग रहते है जिसका भारत सम्मान करता है हिंदू जागरण मंच खंड नगरी ने दिवंगत आत्माओं को मोम बत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि में सरपंच अमृत नाग,हिंदू जागरण मंच खंड नगरी संयोजक करण सेन, सह संयोजक शिवांश साहू, ग्राम संयोजक हरलाल नाग, सह संयोजक खेलन कश्यप,घुनेश्वर मंडावी, मोहित जैन, रुपनरायन कश्यप, चम्मच यादव, नेहरू बिसेन, बबलू साहू, रमेश कश्यप, चंद्र भान साहू, सौरभ साहू, अनिल नाग, हेमनाथ बोरझरिया, जीवन साहू,बोजू शेष,गीलवील,बबा समुद्र मौजूद रहे

संबंधित पोस्ट

अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प, वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

hindmedianews

छ ग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला इकाई धमतरी की बैठक दिनांक 17/7/24 को कुरूद में सम्पन्न हुई

Chunesh Sahu

*कांग्रेस द्वारा प्रदेश में अशांति और अराजकता फैलाने को लेकर प्रेस वार्ता*

Chunesh Sahu

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मटिया में चलाया भाजपा के सदस्यता अभियान*

Chunesh Sahu

थाना पंडरिया पुलिस की सक्रियता से 3000 रूपये नगद, 52 परी के साथ पांच जुआड़ी गिरफ्तार , खेलने व खेलाने वालों में हड़कंप

hindmedianews

*मुख्यमंत्री से डॉ. शांति कुमार ने मछुआ समाज हितार्थ चर्चा व मुलाकात हेतु समय मांगा*

Chunesh Sahu