



समाचार
साढ़े आठ सौ पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 15 अप्रैल को
कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में होगा आयोजन
नर्सिंग स्टाफ, हाउस कीपिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों पर होगी भर्ती
धमतरी, 11 अप्रैल 2025/ धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 अप्रैल, मंगलवार को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में धमतरी और चारामा-कांकेर के निजी संस्थाओं द्वारा 850 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 8 से 20 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा। इस प्लसेमेंट कैम्प के माध्यम से सेक्यूरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गनमेन, मैन पावर सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए पांचवीं पास से लेकर गेजुएट प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी ने बताया कि धमतरी के निजी संस्थान सीजी सेक्यूरिटी गोकुलपुर, रूद्री रोड, धमतरी द्वारा 800 पदों और सेव माईक्रोफाइनेंस प्रायवेट लिमिटेड, बस स्टैण्ड के पास, चारामा-कांकेर द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
02.*समाचार*
*मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को करें ब्लैक लिस्ट-प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले*
*बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया निरीक्षण*
धमतरी, 11 अप्रैल 2025/ प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यक्ष, व्यापम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने आज अपने धमतरी प्रवास के दौरान जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा तथा इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन किए जाने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या की भी जानकारी श्रीमती पिल्ले ने ली। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र में संस्कृत, बायोलॉजी और कृषि विज्ञान के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 25-30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। उन्हांने यह भी बताया कि मूल्यांकन कार्य निर्बाध तरीके से चल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का मानदेय चार-पांच महीने बाद मिलने की जानकारी दी, जिस पर श्रीमती पिल्ले ने मानदेय जल्द से जल्द प्रदाय करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अद्यतन भी करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, सहायक संचालक श्री लीलाधर चौधरी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री डी.के.सूर्यवंशी, मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी श्रीमती बी.मैथ्यू उपस्थित रहें।
03.*समाचार*
*प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने सुशासन तिहार के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहा*
*सुशासन तिहार के तहत संबलपुर, सोरिद वार्ड, जोधापुर वार्ड और कलेक्टोरेट में लगे समाधान शिविरों का किया निरीक्षण*
धमतरी, 11 अप्रैल 2025/ प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यक्ष, व्यापम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने आज धमतरी शहर के सोरिद वार्ड, जोधापुर वार्ड, सम्बलपुर और कलेक्टोरेट पहुँचकर सुशासन तिहार के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से अब तक प्राप्त कुल आवेदन पत्रों की संख्या, आवेदनों के प्रकार, आवेदन लिखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी आदि की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्रीमती पिल्ले ने पंजी का अवलोकन कर आवेदन पत्रों के स्वरूप के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में अब तक 53 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें अधिकांश आवेदन आवास, पट्टा से संबंधित हैं। श्रीमती पिल्ले ने जिले के ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में आवेदन लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अल्पावधि में ही आम जनता तक सुशासन तिहार के उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी सही तरीके से पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार क़ो लेकर जिले के नागरिकों में काफ़ी उत्साह देखने क़ो मिल रहा है। आज चौथे दिन भी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अलावा जिले के सभी नगरीय निकायों में आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।