



छग धमतरी
धमतरी जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में बीते शुक्रवार को तेज़ अंधड़ तूफ़ान को चलते पेड़ की शाखा गिरकर टूटा गई है घटना को लगभग पांच दिवस बीत चुके है लेकिन अभी तक इस ओर किसी अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पाया है….
आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे फरियादियों ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक पेड़ के टूटे शाखा को हटाया नहीं जा सका है जिसके कारण आवागम, वाहन पार्किंग समेत लोगों को तो बाकी जगहों के हाल का अंदाजा लगाया सकता है… अंकुर निषाद
इसके अलावा परिसर में नव निर्माण किए ओपन जीम सह गार्डन में पानी आपूर्ति हेतु बोर और नल बनाया गया है गुणवत्ताहीन सामग्रियों का उपयोग किया गया है जहां पर महीने भर से टौंटी से पानी की लगातार बर्बादी हो रही है इस ओर संबंधित विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा….. विवेक सिन्हा
वहीं एक ओर मां अभियान के तहत पानी और नदी बचाने की कवायद शुरू की है लेकिन जिला मुख्यालय परिसर में ही पानी की बर्बादी हो रही है. जिला मुख्यालय परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम छाया है…अशोक सिन्हा
चुनेश साहू 7049466638