कबीरधाम / पंडरिया : नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले व मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव की अलग ही उत्साह दिखाई पड़ा।
युवाओं की भीड़ से पूरा शहर जय श्री राम,और जब बजरंगी के जयकारों से गूंज उठा, संकट मोचन समिति बड़े पुल से राम दरबार की झाकी निकाली गई।
शोभायात्रा गांधी चौक मंदिर समिति के साथ एक साथ श्री राम जी की आरती व चालीसा पाठ किया गया सभी नगर वासी उपस्थित रहे, बजरंग दल जिला सह संयोजक सुमित तिवारी,आई टी सेल जिला तेज प्रकाश तिवारी,जिला गौ रक्षा प्रमुख अपेंद्र चौबे मृगेंद्र राजपूत आंनद चंद्रसेन प्रभात तिवारी शुभेन्द्र राजपूत पुष्पेन्द्र पाठक के नेतृत्व में पुनः एक बार नगर में ऐतिहासिक प्रयास सफल हुआ ।