



अच्छे स्वास्थ्य और खेल के लिए जागरूक होना जरूरी है, सचिन मिश्रा संचालक हमर जिम,
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दिया जीत की बधाई,
बालोद..गुरुर.26 वा राज्य स्तरीय पवार लिप्टिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें हमर जिम गुरुर के खिलाड़ियों ने भाग था, जिसमें ऋषभ तालान, को गोल्ड मेडल, निहाल उइके, सिल्वर मेडल, दुर्गेश कुमार ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर गुरुर नगर का नाम बढ़ाया है, इस जीत का श्रेय बच्चों की मेहनत और उनके कोच एवं ट्रेनर किरण पोटाई, को जाता है, जिन्होंने बच्चों को प्रशिक्षित कर, प्रतियोगिता के लिए तैयार किया, हमर जिम गुरुर क्षेत्र के बच्चों को खेल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, पिछले साल भी कुछ बच्चे नेशनल गेम में हिस्सा लेकर मेडल प्राप्त किया था, हमर जिम के संचालक सचिन मिश्रा जी ने, मेडल जीत कर आए सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, हम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और खेल के प्रति जागरूक करना चाहते है, ताकि ज़्यादा से ज्यादा बच्चों को जिम का लाभ मिल सके, और राज्य और नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना सके, मेडल जीतने वालों खिलाड़ियों को क्षेत्र वासियों ने जीत की बधाई दी है,