hindmedianews
Breaking News
कबीरधामछत्तीसगढ़देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़रोजगारविज्ञापनव्यापारशिक्षा

भारतीय डाक के कवर्धा उपसंभाग द्वारा किया गया कुंडा, पंडरिया में डाक चौपाल का आयोजन

संवाददाता:अजय जांगड़े 
कवर्धा: कुंडा, पंडरिया में आयोजित डाक चौपाल में ग्रामीणों को डाक बीमा और भारतीय डाक बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कवर्धा उपसंभाग के अंतर्गत नवीन हाईस्कूल, कालेज कुंडा,पंडरिया में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद बंजारे, मिश्रा सर शासकीय हाई स्कूल कुंडा शिक्षक को आमंत्रित किया गया था।
चौपाल में उपस्थित सभी लोगों को इस कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारी अजय कुमार देवांगन ने इस डाक चौपाल में डाक विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वे डाक बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में डाक बीमा के लाभ, प्रीमियम दरें, और क्लेम प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा, भारतीय डाक बैंक की योजनाओं जैसे कि बचत खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, और ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर डाक बीमा और भारतीय डाक बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपने सवालों के जवाब भी पाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना था।
आज के इस डाक चौपाल में दोनो स्थान पर कुल ग्रामीण डाक जीवन बीमा के 29 प्रस्ताव फार्म 52,20,000 बीमा धन प्रीमीयम 41932 SB , SSA, PPF, RD के 44 खाता, 13 आधार सीडिंग,5 पोसा लिंकेज, 03 GAG पालिसी 7 SBPRM, प्राप्त हुआ।
डाक विभाग के मेल ओवरसियर राजेंद्र सिंग पाहुजा के द्वारा यह भी बताया कि आज के इस डाक चौपाल की लोगों ने खूब सराहना की ऐसा चौपाल लगने से आम जनों को बहुत ही ज्ञान और फायदे की समझ समझ कराता है जिससे वे अपने आने वाले पीढ़ियों के भविष्य का विकास कर सकें।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक के राम खिलावन पटेल व पंडरिया उप डाकघर के समस्त शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल एवं आईपीपीबी ब्रांच कवर्धा से अंजू विश्वकर्मा,सहित पीहेमे राव ,अवनी दुबे, पूर्णिमा साहू, पुरूषोत्तम निर्मलकर, तथा समस्त स्थानीय ग्रामवासी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

गोधन न्याय योजना के तहत क्लस्टर नोडल गौठानों की ग्रेडिंग निर्धारित प्रपत्र में जल्द से जल्द करें समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश अब तक जिले के 74 प्रतिशत किसानों ने कराया पीएम किसान सम्मान निधि में ई-केवायसी

Chunesh Sahu

रोका-छेका अभियान की हुई शुरुआत

माताओं को स्तनपान की सुविधा देना सरकार का दायित्व, सार्वजनिक स्थलों पर स्तनपान को कलंक न मानें : सुप्रीम कोर्ट

Sakshi Bansod

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए प्रधान पाठक शैल सोयाम

hindmedianews

कांग्रेस ,भाजपा ,आप के दावेदार मज़बूत , किसको मिलेगा समर्थन 

hindmedianews

जातिसूचक गाली गलौज बलवा कर मारपीट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार ,घटना में प्रयुक्त आलाजरब पत्थर व डंडा को किया गया जप्त।

hindmedianews