कवर्धा , पंडरिया सतनामी समाज के अध्यक्ष मुन्ना डाहिरे ने सामाजिक न्याय यात्रा रायपुर के दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ हो रहे अत्याचार ,शोषण के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण जानकारी दी और पंडरिया सतनामी समाज ने सामाजिक न्याय के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
भागवत डाहिरे की अगुवाई में सतनामी समाज के सदस्यों ने भी मुलाकात किया और सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सतनामी समाज के अध्यक्ष मुन्ना डाहीरे ने कहा कि हम सामाजिक न्याय के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ लड़ते रहेंगे और समाज में समानता के लिए काम करते रहेंगे।
इस सामाजिक कार्यक्रम में पंडरिया क्षेत्र सभी सतनामी समाज ने अपने जागरूक होने का कर्तव्य निभा इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके लिए सबको अध्यक्ष सतनामी समाज भागवत डाहिरे ने हृदय से आभार जताया तथा आगे और समाज हित के लिए समता एकता होने का निवेदन भी किया। इस सामाजिक कार्यक्रम में अध्यक्ष भागवत डाहिरे, राजकुमार अनंत, संजय बंजारा, सोनू जांगड़े, शेखर अनंत जिलाध्यक्ष भीम आर्मी अमन अनंत सहित सतनामी समाज पंडरिया की भागीदारी रही।