hindmedianews
Breaking News
कबीरधामछत्तीसगढ़देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीती

कवर्धा : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आज झारखण्ड प्रदेश भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के नेतृत्व में विधानसभा प्रवासी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित अन्य प्रदेशों के प्रवासी प्रभारी सम्मिलित हुए। विदित हो कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता को देखते हुए झारखण्ड विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने भावना बोहरा को झारखण्ड के पूर्वी सिंह भूमि और जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा बहरागोड़ा, घाटशिला,पोटका,जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रवासी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पूर्व भी भावना बोहरा को 2024 लोकसभा चुनाव में झारखण्ड के गोड्डा लोकसभा का प्रवासी प्रभारी बनाया था जहाँ से भाजपा के निशिकांत दुबे ने बड़ी जीत हासिल की थी।

 

इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मैं केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूँ की उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पूर्व भी लोकसभा चुनाव में मुझ पर विश्वास जताते हुए पार्टी द्वारा गोड्डा लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसे मैनें पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन किया और इस बार भी मैं पूरे समर्पण भाव से पार्टी की विचारधारा, विकास नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्यों एवं जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का कार्य करुँगी। भाजपा ने हमेशा ही सबका साथ,सबका विकास का उद्देश्य लेकर चलने वाली पार्टी है। इस चुनाव में भी हम इसी उद्देश और जनता के हित को लेकर अपनी बातें उनके समक्ष रखेंगे और पिछले चुनाव से भी अधिक ताकत के साथ इस चुनाव में हम जनता तक अपनी बातें पहुंचाएंगे। मोदी जी ने विकसित भारत के जो संकल्प किया है उसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जनता को भी प्रोत्साहित करते हुए झारखण्ड का विकास और झारखण्ड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगेगे।

 

भावना बोहरा ने आगे कहा कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी। पिछले पांच वर्षों में झारखण्ड में केवल भ्रष्टाचार हुआ है और जनता के अधिकारों का हनन किया गया। आज झारखण्ड की जनता स्वच्छ पानी, बिजली, पक्की सड़कें और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के आभाव से जूझ रहें हैं। जेएमएम, कांग्रेस और राजद के गठबंधन वाली सरकार में करोड़ों के भ्रष्टाचार और नोटों के पहाड़ मिले हैं जो कि जनता के खून पसीने की कमाई थी उसे इस सरकार ने लुटने का काम किया है। चुनाव में बड़े-बड़े वादे किये लेकिन पिछले पांच वर्षों में वो सभी घोषणाएं केवल कागजों में ही रही। जनता अपने अधिकारियों के लिए चिल्लाती रही लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार के नेताओं और मंत्रियों के कानों में जूँ भी नहीं रेंगी। लेकिन अब जनता उन्हें बताएगी और उनके अधिकारों का जिस प्रकार हनन किया गया, उनके खून पसीने की कमाई को लुटने वालों को जनता इस बार सत्ता से बाहर करेगी और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार जरुर बनाएगी।

 

भावना बोहरा ने कहा कि झारखण्ड में आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ जिस प्रकार झारखण्ड की भ्रष्ट सरकार द्वारा उनके अधिकारों की छिना जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जनजातीय समाज के उत्थान, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए जनहितकारी योजनाओं का सञ्चालन कर रही है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर उन्हें पक्के आवास,स्वच्छ पेयजल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सुगम सड़कों के माध्यम से जनजातीय समाज के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही हैं। आज देश के सर्वोच्य पद राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी को देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाकर एवं हमारे छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के मुखिया के रूप में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णु देव साय जी को मुख्यमंत्री बनाकर आदिवासी समाज को सम्मान देने के काम भाजपा ने किया है। नियद नेल्लार जैसी योजनाओं का सञ्चालन कर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ें और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार निरंतर बड़े निर्णय ले रही है।

संबंधित पोस्ट

पूर्व सांसद का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर नगर के नागरिकों से पैसे की कर रहा है मांग l

Chunesh Sahu

रेत के अवैध परिवहन के लेकर विधायक उतरे सड़क पर, लेकिन हो गई उन्ही की किरकिरी!

Chunesh Sahu

‘विद्यार्थियों के द्वारा चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन, तालाबंदी किए जाने पर संस्था प्रमुख होंगे जिम्मेदार‘ कलेक्टर ने सभी ब्लॉक के प्राचार्यों की बैठक लेकर अनुशासित रहने के दिए निर्देश

Chunesh Sahu

*शराब पीकर ‘शराबी’ के तमगे से नवाजे जाने से बचने…युवा वर्ग ने नए तरीके कर लिए अख्तियार…* *निजी अस्पतालों समेत मेडिकल स्टोर्स में बिक रहा है नशे का सामान… बगैर पर्चे के धड़ल्ले से परोसी जा रही प्रतिबंधित दवाइयां*

Chunesh Sahu

भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार सेवा का कार्य

hindmedianews

कान में भी पहुंच सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Admin