



*विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अब तक नही किया नियमित, भूपेश बघेल की सरकार ने की जनता से वादाखिलाफी समेत विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा*
धमतरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरुण साव जी से मुलाकात करने पूर्व जनपद अध्यक्ष व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन के नेतृत्व में विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी संघ पहुंचा. जहाँ विभिन्न विषयों पर माननीय प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा की गई. सर्वप्रथम उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया. पूर्व जनपद अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से जनता त्रस्त है. उनके किये गए वादे अधूरे हैं. प्रदेश में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा करके कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने छलावा किया है. दिन रात मेहनत करने वाले विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को आज किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरुण साव जी से मुलाकात कर विभिन्न विषयों और अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल, नरेंद्र साव, संजय सिन्हा, महावीर सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे