पंडरिया: सरकार की महत्वकांक्षी योजना जिससे कम आय वाले छोटे व्यापारियों का लाभ दिला उनके व्यवसाय को उड़ान देने की पहल की जा रही है। जिसमें नगर पालिका परिषद पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहरी पथ व्यापारियों से प्रचार प्रसार कर उनके कार्य स्थान पहुंच जानकारी प्रदान कर आवेदन स्वीकार भी किया गया था। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासकीय ऋण मुहैया कराया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि सरकार की इस महती योजना को ऐसे पात्र व्यापारियों को प्रदान किया गया जिसे वास्तविक रूप से लोन की आवश्यकता थी। इस योजना के तहत 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रुपए तक की कम ब्याज दर पर लोन स्वीकृत कर लाभ दिलाया गया।
इस स्वीकृत किए गए लोन में 7 महिला स्व सहायता समूह एवं 5 व्यक्तिगत ऋण लाभ प्रदान कराया गया जिसमें कुल 156 लाभार्थी शामिल हैं। निकाय के द्वारा सरकार की योजनाओं का बखूबी संचालन कर छोटे, बड़े व्यापारियों को आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सहयोग किया गया है जिससे जन जीवन को सरल बना अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार किए वहीं इस योजना से अनेक हितग्राही भी लाभान्वित हो रहे हैं।
डे एन यू एल एम (day nulm)के तहत बेरोजगार लोगों को निजी तथा समूह लोन मुहैय्या कराई जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पंडरिया ने कहा कि नगर पालिका परिषद पंडरिया जन सेवा को समर्पित है तथा यह जनता की सेवा के लिए ही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने यह भी बताया कि पालिका की ओर से शासन, प्रशासन की योजनाओं का लोगों तक पहुंचा उनको लाभ दिला रही। समय समय पर आवश्यकता के अनुसार तरह तरह की जन लाभ हेतु शिविर लगाया जाता है जिससे नगर विकास के साथ देश का भी विकास हो रहा है।