



गुरुर क्षेत्र के धोबनपुरी निवासी हेमा गंजीर पिता देवाराम गंजीर जिसकी पुत्री का चयन इंडियन आर्मी अग्नि वीर पर चयन हुआ जगदलपुर अग्नि वीर हेमा का सम्मान करते प्राचार्य धर्मपुर स्थित स्वामी आत्मानंद मॉडल कॉलेज की बीएससी प्रीवियस की छात्रा हेमा जंजीर का चैन अग्निवीर योजना के तहत नौसेना के लिए हुआ है उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए आई एन एस चिल्का मे रिपोर्ट करना है इस पर संस्था में सम्मान समारोह आयोजित किया गया संस्था की प्राचार्य डॉक्टर राजू गुहे ने हेमा को सम्मानित किया डॉक्टर गहे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि वह कड़ी मेहनत और संपन्न के साथ अपनी पढ़ाई और कार्य करते हैं तो वह भी सफलता हासिल कर सकते हैं हमारी बेटी गाँव की गौरव की ओर से अनंत शुभकामनाएं बधाई
हिन्द मिडिया रिपोर्टर यादराम साहू मो. 9009338660 समाचार के लिए संपर्क करे