



*शतरंज का खेल हमें अनुशासन समर्पण और कर्तव्यों का बोध कराता है – डिपेंद्र साहू*
*धैर्य के साथ निर्णय की प्रतीक्षा के लिए प्रेरित करता है शतरंज का खेल – जय हिंदूजा*
*ग्राम परेवाडीह में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता हुई सम्पन्न*
धमतरी -: ग्राम पंचायत परेवाडीह में विगत सात वर्षों से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रयास क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो इस वर्ष भी कुढ़लतापूर्वक सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम शनिवार को प्रारंभ हुआ और रविवार को इसका समापन हुआ और पुरस्कार वितरित किया गया,समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिपेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि,अध्यक्षता जय हिंदूजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो,विशिष्ट अतिथि सुखराम साहू उपसरपंच,दीनदयाल साहू,आर आर साहू,के के साहू,शिथलेश साहू,पन्ना थवाईत उपस्थित हुए और जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया
,उपस्थित जनसमूह और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिपेंद्र साहू ने कहा खेल शारीरिक और मानसिक कसरत का सबसे सही स्रोत है और शतरंज में जो अनुशासन और सीख है जो सदैव हमें कर्तव्य,समर्पण और एकता का बोध कराते हैं,प्यादे से लेकर बादशाह तक प्रत्येक किरदार यदि अपने-अपने कर्तव्यबोध का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को सहयोग कर समर्पण भाव से आगे बढ़े, तो किसी भी समस्या चुनौती या शत्रुओं का मुकाबला कर अपनी सीमाओं और जनता को सुरक्षित रख सकता है,शतरंज की प्रतियोगिता सामान्यतः सभी जगह नहीं होती इसलिए भी आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को साधुवाद देता हूँ कि आगे भी निरंतरता से ऐसे आयोजन होते रहें।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा खेल में आपस में किसी भी प्रकार से एक दूसरे से लड़ने की बजाए सामने वाले शत्रु को परास्त करने का जज्बा हमें समूह या सार्वजनिक लड़ाई के प्रबंधन की कुशलता प्रदान करता है और धैर्य के साथ हमें निर्णय की प्रतीक्षा के लिए प्रेरित करता है।
शतरंज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भुनेश्वर ढीमर गागरा,द्वितीय सागर बघेल कुम्हारी कुरूद,तृतीय गौरव पृथयानी रायपुर,चतुर्थ पूजेंद्र कुम्हारी कुरूद,पंचम भुनेश्वर साहू राजिम,छठवां स्थान संजना धर्मराज रायपुर,सातवां गुलाब विश्वकर्मा धमतरी ने प्राप्त किया।
चुनेश साहू 7049466638