hindmedianews
Breaking News
अन्य

परसाडीह सु में तहसील स्तरीय “कर्मा महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल होकर माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समाज एवं

आज माननीय श्री भोजराज नाग जी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर, माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी विधायक गुंडरदेही देवरी ब्लॉक के ग्राम परसाडीह सु में तहसील स्तरीय “कर्मा महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल होकर माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समाज एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की व समाज के पदाधिकारीयों, सदस्यों का आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया। 

*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समाज के सभी पदाधिकारीयों, प्रबुद्धजनों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।साहू समाज का हमेशा गौरव शाली इतिहास रहा है चाहे वह कृषि के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो इस समाज के लोगों ने खूब मेहनत कर सभी क्षेत्रों में सफलता अर्जित की है। माता कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं।कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है। भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करने का आव्हान किया ऐसे सामाजिक आयोजन की हमारे संस्कृतिक को बल प्रदान कर हमारे आने वाले पीढियों को प्रेरणा प्रदान करता है।

कार्यक्रम में श्री टहल सिंह साहू जी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, श्री चेमन देशमुख जी अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, जितेंद्र साहू जी, श्री सोमन साहू जी, श्री वीरेंद्र साहू जी पूर्व विधायक, श्री किशोरी लाल साहू जी, श्री रमेश सोनवानी जी, श्रीमती अंजनी साहू जी, श्रीमती कांति सोनबरसा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत डौडीलोहारा, श्री लालाराम सारथी जी सरपंच, श्री उमाशंकर साहू जी, श्री युवराज साहू जी, श्री जितेंद्र साहू जी, श्री कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, श्री केशव शर्मा जी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, तहसील साहू समाज के पदाधिकारी एवं साहू समाज की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रही।

 

संबंधित पोस्ट

*नवाचारी व रोचक ढंग से प्राथमिक व माध्यमिक शाला चिचबोड में प्रवेश उत्सव का आयोजन*

Chunesh Sahu

*राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालय कार्यक्रम का अयोजन….*

Chunesh Sahu

*मुद्दा हीन है विपक्ष, सस्ती लोकप्रियता पाने कर रहे है उल जलूल हरकत – कांग्रेस पार्षद* 

Chunesh Sahu

*छ ग कलार महासभा एवं जिला महिला इकाई के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह संपन्न

Chunesh Sahu

गुरुर , पुरूर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान।  

Chunesh Sahu

छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक के शुभारंभ पर नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर पहुंचे अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव 

hindmedianews