कब्जा करने वालो का हौसला बुलन्द आवेदक के निजी भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं।
कबीरधाम ब्रेकिंग – पूरा मामला बोड़ला तहसील स्थित चिमरा का है का जहां पर अपने निजी जमीन खसरा नंबर 244/7 ,244/8 में हुए अवैध कब्जे को लेकर न्यायालय नायब तहसीलदार के पास आवेदन किया गया था लेकिन बेदखली आदेश दिनांक 4 फरवरी 2022 को नायब तहसीलदार के द्वारा किया गया लेकिन आवेदक को अभी तक कब्जा नहीं मिला कब्जे को लेकर फिर से तहसीलदार के पास आवेदन किया गया लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया अब आवेदक परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कब्जा दिलाने को लेकर
कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई अब देखना यहां है आवेदक को न्याय मिलता है कि नहीं राजस्व मामले में उदासीनता के चलते सभी तहसीलों में यही हाल है।