hindmedianews
Breaking News
अन्यक्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

फिर एक बेटी की अस्मत लूटने की कोशिश, FIR दर्ज~ कुकदुर थाना का मामला

संवाददाता: अजय जांगड़े 

कुकदुर : कबीरधाम जिला पुलिस के द्वारा  क्राइम को रोकने के लिए अनेका नेक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जा रही फिर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराध के साथ समझौता नहीं किया जा रहा है वहीं दोषी के खिलाफ कार्यवाही कर प्रार्थी को न्याय दिलाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।

पंडरिया तहसील अंतर्गत थाना कुकदुर में एक बच्ची को मिठाई खिलाने का लालसा देकर गुमराह कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी पीड़ित बालिका की अभिभावक द्वारा लिखित आवेदन पर घटना की सारी बातें शब्दों के साथ साथ मौखिक रूप से भी सुनाकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी अर्जी दी। लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराए अनुसार आवेदक की नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र करीब 06 वर्ष कि है, दिनांक 08. 03.2023 को वह अपने घर के सामने होली खेल रही थी जिसे आरोपी द्वारा मिठाई खिलाने का लालच देकर खेत में रखे पैरावट के पीछे ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जहां बच्ची का रोने व चीखें की आवाज सुनाई दे रही थी जिसे सुन आस पास में बकरी चरा रहे चरवाहा मौके पर गया वहीं जिसे आते देख कर आरोपी अपनी आप को बचाते हुए मौके पर ही फरार हो गया। घटना के बाद बकरी चरवाहा बच्ची को लेकर उसके घर में परिजनों को घटना के बारे में बताया व बच्ची से परिजनों के द्वारा पुछताछ कर कुकदुर थाना में लिखित आवेदन पेश किया जिस पर थाना प्रभारी सावन कुमार सारथी के द्वारा मामला को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कुकदूर के अपराध क्रमांक 18/2023 धारा 363, 323, 354 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं FIR होने की महज एक घंटे के भीतर आरोपी की पता साजी करने पर ग्राम छीरहा में छीपे होने की सूचना प्राप्त कर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी मनोहर धुर्वे पिता शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस ने प्राधिकृत प्रत्याशी श्री जितेंद यादव जी पर भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने

Chunesh Sahu

अवैध शराब परिवहन करने वाले अंतर्राज्यीय युवकों को रेंगाखर पुलिस ने धर दबोचा

hindmedianews

गौ विज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण आयोजन सफल रहा

Sakshi Bansod

विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया के विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क

Sakshi Bansod

छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज प्रदेश संगठन जिला संगठन समस्त क्षेत्रीय समिति जिला

Chunesh Sahu

*एक कर्मी के कारनामे से पूरा जिला हैरान…* *नबालिक को उठा ले आए… हो गई सेटिंग…* चर्चाओं का बाजार गर्म

Chunesh Sahu