



*गड़बड़झाला….*
*कार्यवाही के नाम पर खेला….*
*सत्ता पक्ष के नेता का तुष्टिकरण की राजनीति..*
*ज़िम्मेदार अधिकारियों पर लग रहे गंभीर आरोप…*
धमतरी जिला में निजी अस्पतालों की मनमानी अपने चरम सीमा पर है। जहां नियम कानूनों को तांक में रखकर गड़बड़झाला किया जा रहा है।
अपको बता दें कि शासन के निर्देश अनुसार किसी भी अप्राकृतिक मृत्यु पर पुलिस सूचना के साथ एफ आई आर समेत पोस्टमार्डम जरूरी होती है बावजूद इसके सभी नियम कानूनों को तांक में रखकर बगैर पुलिसिय कार्यवाही नही किया और न ही पोस्टमार्डम किया जिसके चलते आजतक परिजनों का सेटलमेंट अधर में लटका हुआ है।
वहीं गुप्त सूत्रों मुताबिक सम्बंधित अस्पताल का संचालक अपने आप को सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता से खासा संबंध बताते हैं जिसके कारण इस सम्बंधित मामले में जिला के मुखिया और आधिकारी के पास सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता की दबवा और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते छोटी मोटी कार्यवाही कर जिम्मेदार आधिकारी अपना पल्ला झाड़ना ही उचित समझ रहें हैं।
बहरहाल इस मामले में आगामी विधानसभा दौरा कार्यक्रम में शिकायत की तैयारी तेज़ हो चुकी है।