hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़

*जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश घंटों किया चक्का जाम* *प्रशासन नजर आया बेबस , रामसत्ता की टोली ने बांधा समां, सड़क पर ही बने नाश्ते*

*जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश घंटों किया चक्का जाम*

*प्रशासन नजर आया बेबस , रामसत्ता की टोली ने बांधा समां, सड़क पर ही बने नाश्ते*

*संघर्ष समिति के संयोजीका गीतेश्वरी नेअपना जन्मदिन आंदोलन के कारण ना मनाने का की घोषणा*

*एंबुलेंस को रास्ता देकर ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय*

*धमतरी* -:कोलियरी, खंरेगा, दोनर,जोरातराई जर्जर मार्ग को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश का लावा आज नगरी सिहावा जाने वाले मार्ग कोलियरी चौक पर फूट पड़ा तथा घंटों चक्का जाम करते हुए खूब नारेबाजी की प्रशासन के द्वारा बार-बार समझाए जाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे उन्होंने शुरू में ही प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित एसडीएम विभोर अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए तीनों ही मांग के पूरी ना होने तक चक्का जाम किए जाने पर अड़े रहे जिसमें प्रमुख रुप से सड़क का निर्माण तथा चौड़ीकरण, सड़क निर्माण तक भारी वाहनों का उक्त मार्ग में पूर्णता प्रतिबंध साथ ही सड़क निर्माण का प्रमुख कारण रेत खदानों को सड़क निर्माण तक बंद किए जाने की मांग शामिल रही चक्का जाम के दरमियान सैकड़ों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क पर ही रामसत्ता के धुन पर अनेक गाना गाते हुए सड़क निर्माण के लिए गुहार लगा रहे थे जिसने पूरे भीड़ को समा में बांधकर रखा वहीं दूसरी ओर आंदोलन स्थल पर ही नाश्ता बना कर ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय दिया तो दूसरी ओर पूरे आंदोलन के संयोजक तथा ग्राम दर्री की सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी साहू ने भारी मन से कहा कि वे आज पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों के दर्द को समझते हुए अपना स्वयं का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया है जिससे वातावरण काफी भावना प्रधान हो गया था।

घंटो हुए चक्का जाम में तब ग्रामीणों ने इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुए 7 एंबुलेंसो को पूरी व्यवस्था के साथ रास्ता दी तथा उन्हें पार कराने के लिए सहयोग भी प्रदान किया गौरतलब है कि उक्त आंदोलन में 23 ग्रामों के अलावा अनेक लोग स्वस्फूर्त होकर शामिल हुए आंदोलन का 11 दिवस रहा इससे पूर्व 10 दिनों तक धरना सहित क्रमिक आंदोलन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। अंत में प्रशासन के भारी वाहनों संबंधी पूर्णता प्रतिबंध के आश्वासन के बाद चक्का जाम करते हुए धरनारत ग्रामीण 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर चक्काजाम समाप्त किया कि यदि हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सहानुभूति के साथ विचार कर पूरी नहीं की गई तो राष्ट्रीय राजमार्ग सिहावा चौक में ऐसे ही अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने के लिए हम बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

     

 

चुनेश साहू 7049466638

संबंधित पोस्ट

बरबांधा में किया गया जिला स्तरीय जैविक खेती मेला और जैविक हाट सह पोषक अनाज प्रदर्शनी का आयोजन

Chunesh Sahu

*दोनो हाथ मलाई में मुंह कढ़ाई में…* की सार्थकता अतिक्रमण में साबित… *तहसीलदार के आंखो के सामने घास जमीन में अतिक्रमण…*

Chunesh Sahu

जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या

hindmedianews

*विभाग एक बार पुनः चर्चा में….* *प्रतिनियुक्ति में कार्यमुक्त के एवज में अवैध रकम की मांग….* *शासन के महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाता विभाग..*

Chunesh Sahu

मितानीन दीदियां घर तक पहुंचकर दे रही स्वस्थ सुविधा-केबिनेट मंत्री श्री अकबर

hindmedianews

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा 13 जून को

hindmedianews