hindmedianews
Breaking News
अन्यक्राइमदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

जुआं चल रहा हैं तो वीडियो बनाओ ! प्रेस वालो का काम वसूली करना हैं :- चौकी प्रभारी

जुआं चल रहा हैं तो वीडियो बनाओ ! प्रेस वालो का काम वसूली करना हैं :- चौकी प्रभारी

 

धमतरी — 15 सितंबर को भाजपाइयों द्वारा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ धमतरी के गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था… जिसमें प्रदेश सहित धमतरी में भी हो रहे अनैतिक कार्य जुआं, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध रेत निकासी की जमकर आलोचना की हैं… इसी तरह इन दिनों करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में भी जुआं और अवैध शराब बिक्री का कारोबार खूब फलफूल रहा हैं..

. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदना, चंद्रसूर, नवागांव, परसट्टी, खट्टी के नदी किनारे बड़े पैमाने में जुआं का फड़ सजता हैं… हर बार इन गांवों में से एक गांव को चुन कर जुआड़ी फड़ लगाते हैं जहाँ राजिम, नयापारा सहित अंतर जिले के भी लोग यहाँ जुआं का लुफ्त उठाने पहुँचते हैं… वहीं ग्रामीण क्षेत्र के भोलेभाले लोग भी इस अवैध कारोबार के चलते धीरे-धीरे जुआं के गिरफ्त में आ के अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं… करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में जुआं, शराब जैसे अनैतिक कार्य काफी लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं, धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में अनैतिक कार्यो पर रोक लगाने जिले के अलग-अलग थानों में लगातार दौरा किया जा रहा हैं… लेकिन विभाग से ही जुड़े कुछ लोग पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने और अनैतिक कार्यो को सह देने से बाज नही आ रहे, ऐसे ही एक जुआं फड़ की सूचना पर हमारे द्वारा करेली बड़ी चौकी प्रभारी को सूचना देने फोन लगाया गया… लेकिन उनकी जवाब सुनकर हम हैरत में पड़ गए, चौकी प्रभारी कहना था कि अगर जुआं चल रहा है तो वीडियो बनाओ प्रेस वालों का काम सिर्फ वसूली करना है… इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध कारोबार को किस तरह सह दिया जा रहा है।

 

इसकी शिकायत बहुत जल्द चौकी प्रभारी के ऑडियो के साथ गृह मंत्री के पास की जाएगी।

 

कुंदन साहू धमतरी 

संबंधित पोस्ट

*बालोद जिला से चिटौद ग्राम के ऊर्जावान युवाओं ने किया,छ. ग. राजीव युवा मितान क्लब का गठन* हमारा लक्ष्य होगा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना.

Chunesh Sahu

खबर का असर बहुप्रतीक्षित मार्ग से मिट्टी हटाने का काम शुरू… नियमानुसार मुरूम, की जाएगी भराई….

Chunesh Sahu

ट्रायल के दौरान बड़ा मिस्टेक, ड्राइवर से दबा एक्सीलेटर, स्कार्पियों के चपेट में आए कई लोग

Sakshi Bansod

*बाबा साहब की 131वीं जयंती बाजार चौक गुरुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..*

Chunesh Sahu

• आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया प्राण घातक हमला

Chunesh Sahu

     *चोवेंद्र साहू आम आदमी पार्टी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी घोषित*

Chunesh Sahu