hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़शिक्षा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

अभाविप ने आज छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पीजी कॉलेज के प्राचार्य को प्रदर्शन करते हुवे ज्ञापन सौंपा । अ.भा.वि.प. सदैव से यह मानते आया है कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है. किसी भी लोकतांत्रिक देश के नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवित रहना अत्यंत आवश्यक है. लोकतांत्रिक मूल्य सतत रूप से सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है. विश्वविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थान लोकतांत्रिक मूल्य विकसित करने की एक सशक्त साधन है जो कि ना केवल छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों से अवगत कराते हैं अपितु इसे देखने व समझने की व्यवहारिक दृष्टि का भी विकास करते हैं. कोरोना त्रासदी से अब देश और प्रदेश पूरी तरह से उबर चुका है और प्रदेश में सामान्य जनजीवन सुचारु रूप से चल रहा है. लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है एवं नियमित अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य प्रारम्भ हो रहा है.

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है की प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानो, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सरकार को प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव करना चाहिए.
अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत मंत्री श्री मनोज वैष्णव जी ने बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के ई अकादमिक कैलेण्डर के सम्बन्ध में जारी पत्र क्रमांक F-83/2018/38-2 के अनुसार छात्रसंघ के गठन सम्बन्धी गतविधियां 03/09/2022 से 09/09/2022 तक होनी है. इसके विपरीत आज तक राज्य शाषन की ओर से इस निमित्त कोई पूर्व तैयारी दिखाई नहीं दे रही जो कि राज्य शासन की मंशा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. विद्यार्थी परिषद इस ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष रीति से छात्र संघ चुनावों के आयोजन के प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग करती है ।
जिला संयोजक पूजा यादव ने कहा कि अभाविप पूरे कैंपस में वर्ष भर प्रवेश से लेकर परीक्षा, परिणाम तक सक्रिय रहती है । अगर छात्रसंघ चुनाव होता है तो निश्चित रूप से समस्त विद्यार्थियों का समर्थन अभाविप का प्राप्त होगा । नगर मंत्री सुभाष यादव ने कहा 5 वर्षो से छात्रसंघ चुनाव बंद हैं जिसके कारण विद्यार्थियो की प्रतिभा उभर नही पा रहा हैं,इसलिए प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए जल्द से जल्द अन्यथा एबीवीपी करेगी आंदोलन प्रदर्शन और इसके जिम्मेदार उच्च शिक्षा मंत्री और सरकार होगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष साहू, नगर सह मंत्री वंदना कोसरिया, जनजाति कार्य प्रमुख मुसकुंद ध्रुव,माइकल साहू, साक्षी साहू,राजा शर्मा,सरगम साहू, वीना साहू,भोजराज सिन्हा,सूरज साहू,रुद्र,अजय,विनय,कार्तिक,सुमन,राधिका,प्रताप,दिव्यांशु शर्मा,नितिन,शुभम आदि बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

chunesh sahu 7049466638

 

 

संबंधित पोस्ट

विश्व बालिका दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित हुए जिले के दो उत्कृष्ट वॉलिंटियर्स

Chunesh Sahu

रामदेव बाबा मन्दिर में विभिन्न मुद्दों को लेकर विहिप बजरंग दल का बैठक हुआ सम्पन्न, धर्मांतरण को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी

Chunesh Sahu

*जमीन विवाद के चलते सुपारी देकर कराया गया प्राणघातक वारदात*.. आरोपी गिरफ्तार

Chunesh Sahu

धान खरीदी में गड़बड़झाला.. किसान और प्रबंधक के सांठगांठ कर धान खरीदी आंकड़ों में हेर फेर…. प्रबंधक और प्राधिकृत का जवाब गोल मोल

Chunesh Sahu

धनेश को कलेक्टर जनदर्शन में मिला न्याय, जनचौपाल में दिया था आवेदन

hindmedianews

प्रभार संभालते ही नए थाना प्रभारी रामकिंकर यादव जी ने अपराध नियंत्रण पर कसा शिकंजा*

Chunesh Sahu