



- *अवैध प्लॉटिंग..*
*शहर के एक छोर में हुई कार्यवाही तो मुख्यालय से लगे दूसरे छोर में जारी है मुरुम बिछाने का कार्य…*
*उचित मॉनिटरिंग में अभाव में बेतरतीब बसाहट में बढ़ोतरी…*
*धमतरी शहर के महात्मा गांधी वार्ड और गोकुलपुर में अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध की गई कार्रवाई*
छत्तीसगढ़/धमतरी
जिला के एक छोर में प्रशानिक अमला द्वारा प्लॉटिंग की कार्यवाही होती है वहीं दूसरी छोर में प्लॉटिंग का कार्य जारी है, बेखौफ होकर मुरुम बिछाने का कार्य जारी है।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज धमतरी शहर के महात्मा गांधी वार्ड और गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से बनाए जा रहे अवैध सड़क को हटाने की कार्रवाई राजस्व, नगर निवेश और निगम अमले द्वारा की गई। बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग एवं अप्राधिकृत विकास के संबंध में नगरपालिका अधिनियम के तहत अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद संयुक्त दल द्वारा सड़क संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई है।
तो वहीं दूसरी छोर रुद्री, जल विहार कॉलोनी और करेठा खार में एक बार फिर प्लॉटिंग करते दिखाई दिए..।
आपको बता दे कि हिन्द मीडिया की टीम ने महीने पहले प्लॉटिंग के मामले में समाचार प्रकाशित किया था जिसके चलते जल संसाधन विभाग कोड नबंर 38 के माइनर में ही रोड बिछा दिया गया था जिस पर कार्यवाही की गई थी
*जल विहार कॉलोनी में फिर शुरू हुई मुरुम बिछाने का काम*
आपको बता दें कि शहर के साथ गांव में भी अवैध प्लॉटिंग जोरों पर है वही जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रुद्री और करेठा खार में पूरी तरह प्लॉटिंग का जाल बिछा नजर आएगा।
दिलचस्प बात यह है कि प्रशासन छूट मूट कार्यवाही कर सक्रिय दिखती है लेकिन कार्यवाही के कुछ ही दिन बाद अवैध धंधा शुरु करने में देरी नही लगती।
सम्बन्धित के ऊपर वैधानिक कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद हैं
*उचित मॉनिटरिंग के अभाव में हो रहा अवैध प्लॉटिंग*
कुछ जानकारों की माने तो अवैध प्लॉटिंग पूरी मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते पूरे रुद्री के कॉलोनियों में अवैध बसाहट समस्या बन चुकी है।
वहीं कुछ साल पहले तत्कालीन कलेक्टर रहे रजत बंसल द्वारा अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही की जाती रही है साथ ही अवैध जगहों पर नोटिस बोर्ड लगा दी जाती थी जिससे जनसाधारण को सूचना हो औऱ दुनियाभर के चक्कर काटने से बच सके
लेकिन समय बीतता गया औऱ कलेक्टर बंसल के समय में लगाये गए सूचना पटल बोर्ड भी आज की तारीख में कही नजऱ नही आएंगी या यूं कहें कि अवैध प्लॉटिंगकर्ता उखाड़ फेंक दिए जिस किसी की नज़र आज तक नही गई…
इस अवैध प्लॉटिंग के कार्यवाही दौरान एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, तहसीलदार श्री केतन भोयर, एसडीओ नगर निगम श्री एस.आर. सिन्हा और पटवारी इत्यादि मौजूद रहे। बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बहरहाल देखना होगा कि इस मामले अब क्या कार्यवाही होती हैं
चुनेश साहू 7049466638