ओड़गी – सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ गांव चपदा पारा बगधरीडाड़ में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था । जिस समस्या को लेकर अखबार, पाब्लिक एप्प और हमारे हिन्द मिडिया न्यूज केे
माध्यम से प्रमुखता से 27 जून 2021 को प्रकाशित किया गया था । समस्या प्रकाश में आते ही विभाग के द्वारा 28 जून 2021 को खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह गांव जिले का सबसे दूरस्थ क्षेत्र में आता है,बगधरीडाड़ पारा में लगभग सभी आदिवासी जनजाति के लोग रहते हैं। जो पिछले 20 दिनों से अंधेरे में जीवनयापन करने के लिए मजबूर हो गए थे परन्तु मीडिया के द्वारा समस्या को उजागर किया गया और नया ट्रांसफार्मर लगाने से बिजली व्यवस्था अच्छी हो गई है जिससे वहां के ग्रामीणों का चेहरा खिल उठा है ।
ग्रामीणों ने मीडिया विभाग को दिया धन्यवाद ।
खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने पर बगधरीडाड़ के ग्रामीणों ने प्रिंटमीडिया,पब्लिक एप्प को धन्यवाद दिए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी पिछले 20 दिनों से इस समस्या के लिए परेशान हो गए थे परंतु मिडिया कवरेज ने 27 जून 2021 को प्रमुखता से दिखाया और 24 घंटो के अंदर समस्या का समाधान हो गया साथ में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिये है। जिससे हम लोगों के चेहरे में खुशी की लहर है।