



निजी चिकित्सक संघ गुरुर के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी चिकित्सक संघ रायपुर 43 बार रक्तदान देकर मरीजो का जान बचाने वाले हजारों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले रक्तवीर एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के डॉ हरिकृष्ण गंजीर जी को जनपद सदस्य जनपद पंचायत गुरुर के बनने पर निजी चिकित्सक संघ ब्लॉक गुरुर के समस्त पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर निजी चिकित्सक संघ के संरक्षक डॉ नारद साहू जी ने डॉ हरिकृष्ण गंजीर को जनपद सदस्य बनने पर निजी चिकित्सक कल्याण संघ गुरुर की ओर सेढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और निरंतर आगे बढ़ते रहिए हम आपके साथ हैं डॉ गंजीर ने कहा मुझे जनपद सदस्य बनाने के लिए निजी चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मेरे लिए बहुत मेहनत की है इसलिए आप सभी को हृदय की गहराई से आभार प्रकट करता हूं और आप लोग के आशीर्वाद से मैं जनपद सदस्य बना हूंआप सभी चिकित्सक बंधुओं का जीवन भर आभारी रहूंगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल साहू गुडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रोहित साहू गुरूर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ लीलाराम बनपेला उपाध्यक्ष डॉ झुमुक लाल सार्वा डॉ देवा सार्वा कोषाध्यक्ष डॉ हेमंत गोलेंद्र डॉ प्रकाश साहू डॉ बलराम साहू डॉ नरोत्तम साहू डॉ परदेसी राम ठाकुर डॉ उमेन्द्र कुमार निषाद डा देवव्रत यादव एवं निजी चिकित्सक संघ ब्लॉक के समस्त चिकित्सक उपस्थित थे