hindmedianews
Breaking News
खेलदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

IND vs PAK के बीच ‘महाजंग’ आज : रोहित ब्रिगेड जडे़गी जीत की हैट्रिक? जानें- दुबई में किसका पलड़ा भारी

नईदिल्ली। भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में आज रव‍िवार (23 फरवरी) को है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के ल‍िए भारत के ल‍िए एक आंकड़ा शानदार और द‍िल को सुकून देने वाला है. इस मैदान पर टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI (वनडे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार टीम इंड‍िया को विजय मिली है. अब भारत के पास इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

दोनों देश 19 स‍ितंबर 2018 को एश‍िया कप में यहां पहली बार भ‍िड़े. तब भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.

केदार जाधव (3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. रनचेज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (52) चमके. वहीं तब ओपनर रहे श‍िखर धवन (46) के बाद द‍िनेश कार्त‍िक (31* और अंबत‍ि रायडू (31*) ने भी शानदार इन‍िंग्स खेलीं.

दुबई में ही 23 स‍ितंबर 2018 को एक बार फिर दोनों देश ‘सुपर-फोर’ में एक-दूसरे के आमने-सामने आए. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 237/7 का स्कोर बनाया. शोएब मल‍िक ने 78 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (111*) और श‍िखर धवन (114) के शतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता.

यानी दुबई में जब भी दोनों च‍िर प्रत‍िद्वंदी आपस में भ‍िड़े हैं. भारत ने हमेशा जीत दर्ज की है. वहीं वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान भारत से आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे हुए हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीताद है. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के ल‍िए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके ल‍िए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्क‍िल हो जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. टीम इंड‍िया पाकिस्तान को पटखनी देती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं पाकिस्तानी टीम यद‍ि हारती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना क्षीण हो जाएगा.

पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ रोहित शर्मा मुश्क‍िल से ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम में इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक खेलते हुए दिखेंगे.

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान की संभाव‍ित प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H
कुल मैच 135
भारत जीता 57
पाकिस्तान जीता 73
टाई 0
बेनतीजा 5

संबंधित पोस्ट

विकास सोनी बने छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष

hindmedianews

वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व अंतर्गत अवैध लकड़ी परिवहन करते लकड़ी सहित वाहन किया गया जप्त

aakashbanjare

BJP ने जारी किए नगरीय निकाय चुनाव हेतू प्रत्याशियों के नाम…..

Chunesh Sahu

कबीरधाम जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग निष्क्रिय,बाल विवाह रोकने में लाचार

hindmedianews

छग में आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब मॉडल पर लड़ेगी चुनाव- गैरी

hindmedianews

पीपल दा ढाबा को किया गया सील अवैध शराब व रसोई गैस का उपयोग सहित लड़ाई झगड़े का मामला 

hindmedianews