



*जिला साहू संघ के आह्वान पर गांव-गांव में चला स्वच्छता कार्यक्रम*
*विश्व वंदनीय, तैलिक कुलभूषण राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयंती के शुभ अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ के आह्वान पर जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण इकाई में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ l जिसमें गांव, वार्ड के गली -मोहल्ले,चौक- चौराहा,कला मंच, मंदिर- देवालय एवं सार्वजनिक स्थलो की वृहद रूप से साफ सफाई की गई l
बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारीगण एवं धमतरी शहर, धमतरी ग्रामीण, कुरुद, नगरी,मगरलोड, भखारा के सभी सामाजिक पदाधिकारीगण अपने तहसील,परिक्षेत्र, ग्रामीण इकाई में बढ़ -चढ़कर स्वच्छता कार्यक्रम के सहभागी बने l स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू समाज के समस्त इकाई के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों का भी विशेष सहयोग रहा l जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि अपने घर, परिवेश एवं आसपास की साफ-सफाई करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है l इससे हमें ही लाभ है l भविष्य में भी ऐसी जागरूकता के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा*
चुनेश साहू 7049466638