



कबीरधाम / पंडरिया : जनपद पंचायत पंडरिया के युवा जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी ने बताया कि छेत्र की जनता ने 2 साल पूर्व उंनको अपना बेटा चुनते हुए आशीर्वाद दिए थे, उनके विस्वास पर खरा उतरने का प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत जो कि मेरा गृह ग्राम है उसमें आम लोगो की इच्छा अनुसार सीसी रोड के साथ नाली का निर्माण कार्य भूमिपूजन के साथ चालू कराया गया है।
रवि चंद्रवंशी चंद्रवंशी ने बताया कि आज हमे जनपद सदस्य निर्वाचित हुए पूरे 2 साल हो रहे हैं, इन 2 वर्षो में छेत्र की जनता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिला है ,चुनाव के समय किये गए कुछ छोटे छोटे वायदे में से छेत्र के सभी गावो में निर्माण कार्य प्रगति पर है, ग्राम पंचायत पलानसरी में शनि मंदिर में बाउंड्रीवाल, मंच निर्माण कार्य, बिसेसरा में मुक्तिधाम निर्माण, चारभाठा कला में बॉउंड्रीवाल, परसवारा में मंच, स्कूल मरम्मत का कार्य पूर्ण/प्रगति पर है।
चंद्रवंशी द्वारा जनपद सदस्य के रूप में 2 साल पूरे होने पर छेत्र के सभी जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया गया
सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन के समय ग्राम सरपंच, उप सरपंच,समस्त पंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।