



*गुंडरदेही नगर पंचायत में संपन्न हुआ समाधान शिविर 1146 आवेदनों का हुआ निराकरण*
नगर पंचायत गुंडरदेही में सुशासन तिहार 2025 के तहत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नगर पंचायत भवन में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का आवेदन प्राप्त किया गया था जिसमें नगर पंचायत में 199 मांग एवं 30 अन्य आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 169 आवेदनों का निराकरण किया गया साथ ही अन्य विभाग जिसमें राजस्व विभाग 762 मांग 5 शिकायत ,महिला बाल विकास को 119 मांग 12 शिकायत इसी तरह खाद्य विभाग को 4, कृषि विभाग को 1, श्रम विभाग को 3 , शिक्षा विभाग को 3, पशुपालन विभाग को 3 , परिवहन विभाग को 1 ,मत्स्य विभाग को 1, स्वास्थ्य विभाग को 5, आबकारी विभाग को 2, व्यापारियों एवं उद्योग विभाग को 3, वन विभाग को 1, जल संसाधन विभाग को 2, इस प्रकार कुल 1146 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें आज ज्यादातर आवेदनों का निराकरण किया गया । समाधान शिविर जनपद पंचायत के पास सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया था जहां महिला बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं को पोषण कीट एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया ।साथ ही हितग्राहियों को नगर पंचायत के द्वारा 6 राशन कार्ड वितरण किया गया ,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 4 आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया, साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा मछली जाल एवं आईस बॉक्स प्रदान किया गया। कृषि विभाग के द्वारा धान का बीज और 3 नैनो यूरिया का वितरण किया गया। ज्यादातर आवेदन भूमिहीन कृषि मजदूर एवं महतारी वंदन योजना से संबंधित था महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि शान द्वारा महतारी वंदन का पोर्टल खोला जाएगा तब महतारी वंदन का आवेदन पात्र हितग्राही कर सकते है। इसी तरह सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारियां दी ।साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देवशय एवं मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार आम जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है वीरेंद्र साहू जी ने कहा कि सुशासन की अवधारणा को हमारी भाजपा की सरकार सरकार कर रही है सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता की सारी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन जी ने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में 75% आवेदन का निराकरण किया जा चुका है बाकी बचे आवेदनों का निराकरण भी जल्द से जल्द किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने बताया कि ये शासन की अच्छी पहल है जिससे आम जनता से सभी विभाग के अधिकारी सीधे संवाद करके निराकरण कर रहे है ।साथ ही अधिकारियों के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहे जिससे आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा आगे जैन जी ने कहा कि हमने पेय जल की गंभीर समस्या को देखते हुए 3 बोर कराए है 1200 मीटर पाइप लाइन बिछाकर नल से पानी सभी वार्डों में पहुंच रहा एवं तीन टैंकर रोज पानी की सप्लाई कर रहे है ।रोज नालियों की सफाई की जा रही है धीरे धीरे हम नगर पंचायत गुंडरदेही को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर बढ़ेंगे।ओर गुंडरदेही का चौमुखी विकाश करेंगे।
इस कार्यक्रम में गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंग निषाद जी ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन जी,पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी ,पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू जी, ,उपाध्यक्ष विजय सोनकर जी ,एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ,नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती किरण पटेल ,जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर जी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर , वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी यादव , जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु,मंडल अध्यक्ष युवराज मारकंडे, अर्जुन्दा मंडल अध्यक्ष जीतू विश्वास गुप्ता , ओटेबंध कुलदीप साहू, थानसिंह मंडावी, श्रीकांत वर्मा ,टोमन साहू ,नगर पंचायत पार्षद पोषण निषाद ,हरीश निषाद, संतोष नेताम, लोकेश्वरी शंकर यादव, रामबती सोनकर ,हेमंत सोनकर, रुखसाना तिगाला, सलीम खान ,हेमलता सोनी, पूजा बिनझेकर ,शैल महोबिया ,फैज बख्श,सेवक महिपाल ,रोम लाल यादव एवं बड़ी संख्या में नगर पंचायत गुंडरदेही के आम नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्द मिडिया से याद राम साहू