hindmedianews
Breaking News
खेलदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, किंग कोहली का शतकीय सलाम, श्रेयस भी चमके

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हुई. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है. अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ कन्फर्म हो जाएगा.

विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा. कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया, साथ ही भारत को भी जीत दिलाई. कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. भारत ने 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

कोहली ने श्रेयस के साथ की बेहतरीन साझेदारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी रही. भारत को पहला झटका पांचवें ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था. यहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला. कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

संबंधित पोस्ट

बेज़ुबा सेवा समिति ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

hindmedianews

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शनकारी का हालचाल जाना

Sakshi Bansod

अधिवक्ता कमल बांधे बने राष्ट्रीय जनसभा के प्रदेश महासचिव

hindmedianews

युवा पीढ़ी की भविष्य का होगा निर्माण पंडरिया विधायक भावना दीदी की गारंटी से: उत्तरादेवी साहू 

hindmedianews

31 अगस्त को पंडरिया में सजेगी संगीत की महफिल राज्य स्तरीय कराओके स्वरंजलि 2.0 सिम्पनी म्यूजिकल ग्रुप के के बैनर तले 

hindmedianews

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन शामिल हुए महेश चन्द्रवंशी

hindmedianews