पंडरिया:सनराइज पब्लिक स्कूल में नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 70 बच्चों ने इसमें भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डीके गिरी ने बताया कि बच्चों ने आकर्षक कॉस्टयूम पहनकर नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. विभिन्न किरदारों में किसान, फौजी, भारत माता, डॉक्टर, पुलिस और सोशल मीडिया शामिल थे।
नर्सरी से आराध्या प्रियदर्शनी मोटारी , तनीषा पात्रे प्रथम, जतिन यादव द्वितीय एवं सौम्या खानडे,अथर्व चंद्रवंशी तृतीय स्थान हासिल किये।
कक्षा एलकेजी से अक्षिता सिंह ,सरगुन कौर सलूजा प्रथम ,उत्कर्ष शर्मा द्वितीय, सूर्यांश योगी तृतीय स्थान हासिल किये।
कक्षा यूकेजी से सानवि शर्मा प्रथम,रोमिया चंद्रवंशी द्वितीय, कनिका चंद्रवंशी तृतीय स्थान हासिल किये।
विद्यालय परिवार ने विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता के निर्णायक स्मृति श्रीवास्तव (लेक्चरर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल) और रनजीता सिंह ठाकुर (शासकीय हाई स्कूल बघर्रा) रहे।