hindmedianews
Breaking News
अन्यकबीरधामछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम जिले के चार दिव्यांगजनों के सपनों को मिली उड़ान 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत 04 दिव्यांग जनों को सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का किया वितरण

कवर्धा । ग्रामीण क्षेत्रों में सपने अक्सर परिस्थितियों की दीवारों से बंध जाते हैं। कबीरधाम जिले के चार दिव्यांगजनों ने अपने साहस और संघर्ष से एक नई कहानी लिखी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से ‘‘क्षितिज अपार संभावनाएं ने उन्हें एक नया अवसर दिया है, जिससे वे अपनी प्रतिभा और कौशल को पहचान सकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा विधायक कार्यालय में ‘क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत जिले के 04 दिव्यांगजनों को 2 लाख 40 हज़ार रुपये सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। जिले के चार दिव्यांगजनों ने इस सहायता से अपने जीवन में बदलाव लाने का निर्णय लिया है।

क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत ग्राम इंदौरी निवासी श्री संतोष कुमार डहरिया द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर प्रदेश के संवेदनशील उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण संचालनालय के माध्यम से ग्राम इंदौरी निवासी दिव्यांग अभ्यर्थी श्री संतोष कुमार डहरिया को छ.ग.लो.से.आयोग रायपुर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र (उ.शि.वि.) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने के फलस्वरूप 80 हज़ार रूपये, ग्राम भरेवापूरन निवासी श्री बीरेन्द्र अनंत को सहायक संचालक कृषि (कृषि विभाग) परीक्षा-2020 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने के फलस्वरूप 80 हज़ार रूपये, ग्राम कुम्ही निवासी श्री भानु प्रकाश को राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप 30 हज़ार रूपये और पंडरिया निवासी श्री कृपेन्द्र तिवारी को राज्य सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होने एवं सहायक संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पद पर नियुक्त होने के फलस्वरूप 50 हज़ार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। प्रोत्साहन राशि मिलने से संबंधित दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘‘क्षितिज अपार संभावनाए’’ अंतर्गत सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में संघ, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने , मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

संबंधित पोस्ट

अवैध रूप से वनक्षेत्र में चराई करते भेड़, बकरी एवं ऊंट को दिखावे के वनक्षेत्र से किया बाहर

hindmedianews

*सरकार के महत्वकांक्षी योजना को पलिता लगता हुआ पीएचई विभाग….* *ठेकेदारों को व्यक्तिगत लाभ पहुचाने विभाग समर्पित…….* *जिला प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री के कहि कार्यवाही की बात…*

Chunesh Sahu

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें रीजनल 3 आर व सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी के लिए भारत तैयार

Sakshi Bansod

स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है– कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 

hindmedianews

*खिसियानी बिल्ली नोच रही खंभा…* *खोद रहे पहाड़ निकल रही चुहिया…* *आनलाइन सट्टा में सटोरियों को मिल रहा रियायत

Chunesh Sahu

वन विभाग द्वारा बनाया गया सड़क पहली बरसात में धराशाई, गुणवत्ता दरकिनार

hindmedianews