hindmedianews
Breaking News
कबीरधामछत्तीसगढ़देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़रोजगारशिक्षा

वायुसेना अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 28 जुलाई तक

 

कवर्धा, 25 जुलाई 2024। भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित उम्मीदवारों के लिए अग्निवीरवायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया है। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 08 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक वायुसेना के वेबसाईट गूगल से सर्च कर उसके साइड में जाकर पंजीयन करना होगा। विज्ञान संकाय के इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्यकीय शिक्षा बोर्ड, संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, द्विवर्षीय व्यावसायिक कोर्स सहित 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट, 10$2 परीक्षा, द्विवर्षीय व्यावसायिक कोर्स 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण है।

जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि उम्मीदवार को आयुसीमा 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच का जन्म होना आवश्यक है। पुरूष उम्मीदवार की ऊॅचाई 152.5 सेन्टी मीटर एवं महिला 152 सेन्टी मीटर, वजन आयु तथा ऊॅचाई के समानुपात, सीना पुरूष 77 सेन्टी मीटर व महिला आयु तथा ऊॅचाई के समानुपात, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार को चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद या दूरभाष क्र. 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम से या कार्यालय के दूरभाष क्र. 07741-299344 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

गायत्री प्रज्ञा पीठ मोहारा मे नवरात्रि के प्रथम दिन जप, ध्यान, साधना, और दीप प्रज्वलित कर एक कुंडिया महायज्ञ किया गया,,

Chunesh Sahu

RJD सत्ता में आई तो ताड़ी निकालने वालों को शराबबंदी कानून से छूट दी जाएगी: तेजस्वी यादव

aakashbanjare

52 गांव से कि बनी समिति पातालेश्वर डोगेश्वर धाम में निर्विरोध चुनाव हुआ।

Chunesh Sahu

*भारतीय का संविधान सबसे बड़ा और लिखित है- डाॅ आभा पाल* *संविधान देश का सर्वोच्च कानून होता है- श्री धनंजय राठौर*

Chunesh Sahu

17 मई को गांव-गांव, शहर-शहर तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के लिए निकलेगी यात्रा

Chunesh Sahu

अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी चालक की मौत

hindmedianews