



लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू का सतत् जनसंपर्क जारी है। जिसमे ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू का सतत् जनसंपर्क जारी है लोग एक विकल्प के रूप में अब देख रहें हैं।
जहां आज ग्राम पंचायत कोलियारी, कानीडबरी, अमेठी, कलारतराई, में जनसंपर्क किया गया। जहां डोर टू डोर मुलाकात करने से ग्रामीण एक नई आशा के रूप में देख रहे है, ग्रामीण राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से ऊब चुके हैं इसलिए अब अपना दांव निर्दलीय प्रत्याशी पर खेल रहें हैं।
वहीं चुनाव में सभी राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता नेता अपने जनसंपर्क में लग चुके हैं जिसमे भाजपा से वर्तमान विधायक रंजना, कांग्रेस से ओंकार साहू, तो छत्तीसगढ जोहार पार्टी,से निखिलेश देवान, बहुजन समाज पार्टी से किसान नेता घनाराम साहू, कुरूद से अजय चंद्राकर और सिहावा से श्रवण मरकाम को भाजपा से टिकट मिला है। वहीं बात करें तो धमतरी जिला विकास में काफी पिछड़ा हुआ है जहां लंबे समय से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग यहां की जनता के द्वारा किया जाता रहा है। भाजपा के तीनों प्रत्याशी कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफ़ी, भ्रष्टाचार, शराब बंदी, सहित कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास जाने की बात कह रहे हैं।