hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

*शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा दिल्ली…* *दिल्ली में दी जाएगी सलामी…. देर शाम तक पहुंचेगी रायपुर….*

 

ताज़ा जानकारी मुताबिक लेह लद्दाख में लगातार बर्फ बारिश और मौसम अनुकूल नहीं होने के चलते हवाई जहाज के उड़ान भरने में दिक्कतें आ गई, थीं जिसके कारण समय में फेर बदल किया गया था।

अपको बता दें कि अभी शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली हेड क्वार्टर पहुंच गया है सरकारी नियमानुसार कार्यवाही जारी है दिल्ली में शहीद जवान मनीष नेताम को कुर्बानी सलामी कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा तदोपरांत पार्थिव शरीर को रायपुर Assistant Returning Officer (ARO) को सौंपी जाएगी….।

जिसके बाद उन्हें हवाई रास्ते देर शाम तक रायपुर एयरपोर्ट लाई जाएगी….

इस जानकारी मुताबिक यह आशंका जताई जा रही है कि शहीद जवान मनीष नेताम के गृह ग्राम खरेंगा में कल सुबह पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ धमतरी जिला के ग्राम पंचायत खरेंगा के नौजवान युवक सेना में पदस्थ था जिनकी पोस्टिंग लद्दाक जैसे बर्फीली क्षेत्र में थी का दिनांक 28/12/2022 दिन बुधवार को सरहद की सुरक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए….

इस दुख भरी घड़ी में पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है…जिसके चलते गांव में दुख की लहर है… पूरी जनता इस शोक समाचार से स्तब्ध है…शहीद मनीष नेताम उम्र 24 वर्ष का है जो 2018- 19 में सेना में शामिल हुआ।,वह पढ़ाई समय समाज और देश सेवा की ही बात करता रहता था और इसी भाव से वह सेना में शामिल हुआ उसके अंदर बचपन से ही देश भक्ति भरी पड़ी थी ।
उनके पिता श्री राजेंद्र ध्रुव व माता संकुतला ध्रुव इकलौते पुत्र थे।वह घर परिवार व स्वयं की परवाह न करते हुए देश सेवा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश की सीमा लद्दाक पर वीर गति को प्राप्त हुए।

 

चुनेश साहू 7049466638

.

संबंधित पोस्ट

पंडरिया- वनांचल आदिवासी बाहुल्य छेत्र चियांडाँड़ (कामठी) में हाईस्कूल खोलने की उठी मांग ।

hindmedianews

रेंजर अनुराग वर्मा को भाजपा निर्वाचित प्रधानमंत्री का योजना पसंद नहीं भेड़ बकरियां चरवाहा को संरक्षण 

hindmedianews

चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार. 2017 से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को मिली सफलता. निवेशकों से विभिन्न योजनाओं एवं आरडी, एफड़ी पर करोड़ों रूपयें जमा करवाकर फरार हो गये थें.

Chunesh Sahu

*नशीले टेबलेट और सीरप बेचने वालों पर होगी कार्यवाही__सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी *जांच टीम भेजकर किया जाएगा निरीक्षण__कलेक्टर* *संचालक के पहुंच और सांठगांठ के चलते जिम्मेदार लकवाग्रस्त.

Chunesh Sahu

*समाज को संगठित होकर शिक्षा रूपी अस्त्र को अपनाकर आगे बढ़ना होगा–आर एन ध्रुव

Chunesh Sahu

 *पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी.यातायात के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया बाईक पेट्रोलिंग*   *बाइक पेट्रोलिंग शहर का भ्रमण कर सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास हुआ समाप्त* 

Chunesh Sahu