



ताज़ा जानकारी मुताबिक लेह लद्दाख में लगातार बर्फ बारिश और मौसम अनुकूल नहीं होने के चलते हवाई जहाज के उड़ान भरने में दिक्कतें आ गई, थीं जिसके कारण समय में फेर बदल किया गया था।
अपको बता दें कि अभी शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली हेड क्वार्टर पहुंच गया है सरकारी नियमानुसार कार्यवाही जारी है दिल्ली में शहीद जवान मनीष नेताम को कुर्बानी सलामी कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा तदोपरांत पार्थिव शरीर को रायपुर Assistant Returning Officer (ARO) को सौंपी जाएगी….।
जिसके बाद उन्हें हवाई रास्ते देर शाम तक रायपुर एयरपोर्ट लाई जाएगी….
इस जानकारी मुताबिक यह आशंका जताई जा रही है कि शहीद जवान मनीष नेताम के गृह ग्राम खरेंगा में कल सुबह पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ धमतरी जिला के ग्राम पंचायत खरेंगा के नौजवान युवक सेना में पदस्थ था जिनकी पोस्टिंग लद्दाक जैसे बर्फीली क्षेत्र में थी का दिनांक 28/12/2022 दिन बुधवार को सरहद की सुरक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए….
इस दुख भरी घड़ी में पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है…जिसके चलते गांव में दुख की लहर है… पूरी जनता इस शोक समाचार से स्तब्ध है…शहीद मनीष नेताम उम्र 24 वर्ष का है जो 2018- 19 में सेना में शामिल हुआ।,वह पढ़ाई समय समाज और देश सेवा की ही बात करता रहता था और इसी भाव से वह सेना में शामिल हुआ उसके अंदर बचपन से ही देश भक्ति भरी पड़ी थी ।
उनके पिता श्री राजेंद्र ध्रुव व माता संकुतला ध्रुव इकलौते पुत्र थे।वह घर परिवार व स्वयं की परवाह न करते हुए देश सेवा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश की सीमा लद्दाक पर वीर गति को प्राप्त हुए।
चुनेश साहू 7049466638
.