hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़धर्म

कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा दर्शन यात्रा रायपुर युवा मंच के तत्वाधान में भव्य बाइक रैली का हुआ आयोजन ।

कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा दर्शन यात्रा रायपुर युवा मंच के तत्वाधान में भव्य बाइक रैली का हुआ आयोजन ।

 

रायपुर – मानिकपुरी युवा मंच महानगर द्वारा रायपुर जिला कार्यकारिणी से रविवार 28/08/2022 को सद्गुरु कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा दर्शन यात्रा आयोजन रखा गया
इसी कड़ी में रायपुर शहर और ग्रामीण अंचलों के 200 से अधिक की जनसंख्या युवा मानिकपुरी पनिका समाज बडी जनसंख्या उपस्थ्ति थे ।

जहाँ रायपुर सत्गुरु कबीर चौक में दीप प्रज्ज्वलित कर वरिष्ठ जनो एवं महंत गुरुजनों के आशीर्वाद फलस्वरूप श्वेत ध्वज लहराते बाइक रैली का शुभारंभ किया गया ।

ग्राम तरपोंगी(धारसीवा ब्लॉक) के सामाजिक जनों द्वारा सदगुरु कबीर साहेब की आरती की गई, सिमगा में रायपुर जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय सामाजिक जनों द्वारा इस रैली के स्वागत के बाद, धर्मनगर दामाखेड़ा में बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष जी के साथ संत महंत गुरुजनों द्वारा युवाओं की इस बाईक रैली का भव्य स्वागत किया गया, दयानाम साहेब भवन में जलपान प्रसाद ग्रहण किया ,

तत्पश्चात इसी कड़ी में रायपुर जिला अध्यक्ष ने युवा समाज को संबोधित करते हुए कहा

युवाओं को एकजुट होकर इसी तरह से धार्मिक और सामाजिक कार्य करना चाहिए, आप सभी युवाओं को इस कार्य कुशलता के लिए बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दिए ।

युवाओं के इस कार्यक्रम से रायपुर जिला एवं धर्मनगर दामाखेड़ा के सभी युवा भाइयो एवं बड़े बुजुर्गों हर्षित व आन्नदित हुए
समाधि मंदिर दर्शन करने के सदगुरु के भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कर इस दर्शन यात्रा की रायपुर वापसी हुई, कार्यक्रम समापन हुआ।

 

चुनेश साहु 7049466638

संबंधित पोस्ट

शासन द्वारा किसानों के हित के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है-मंत्री श्री अकबर

hindmedianews

रहमान कापा में अपार आईडी के लिए पालक बैठक संपन्न

hindmedianews

सरकारी तन्त्र के ऊपर लगा गंभीर आरोप कांग्रेस को वोट करने वनांचल के लोगों किया जा रहा मजबूर,ग्रामीणों ने दिया बयान

hindmedianews

प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय केशलीगोड़ान में गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाया गया

hindmedianews

वृक्षारोपण अभियान के तहत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

Admin

hindmedianews