



राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगाव परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण अभियान के अंतर्गत आम, नीबू, शीशम, नीम, करोंदा, अशोक, गुलमोहर, करण, जाम, गुलाब, कटहल, पपीता, जामुन जैसे फलदार एवं छायादार लगभग 100 पौधे लगाए गए। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को सौंपी गई है। जो कर्मचारी-अधिकारी पौधों को सुरक्षित रखेंगें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। पर्यावरण हमारे जीवन के लिए उपयोगी है। पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होता है। कार्यालय को हरा-भरा एवं साफ-सुथरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। पौधरोपण को सफल बनाने के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव का विशेष सहयोग रहा। वार्ड के पार्षद श्री गगन आईच उपस्थित रहकर पौधे लगाएं। इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एनके पंचभावे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्रा, श्रीमती भारती आहुजा आर्य, श्रीमती गुप्तेश्वरी रावटे, लेखापाल श्री राजेश खपर्डे, सहायक ग्रेड-2 श्री महावीर साहू, सहायक ग्रेड -2 श्रीमती पुष्पा वाघमारे, लिपिक श्री भरोषा राग निषाद, सहायक ग्रेड-3 श्री प्रतीक गोंडाने, श्री नागेश निकोसे, श्रीमती मनीषा नागदेवे, श्री नंदू साहू, श्री कौशिक निषाद, श्री सतीत डोंगरे, श्री युगल किशोर साहू, श्री राघव साहू, कुन्ती यादव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।