पंडरिया:- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी आज नवरात्रि पर्व पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान देवी दर्शन कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ।जिसमे वीरेन्द्रनगर में कामत कौशल के घर ज्वारा कार्यक्रम में पहुँचकर माता दर्शन कर परिवार परिवार से भेंट मुलाकात किया । कामत कौशल के परिवार द्वारा महेश चंद्रवंशी के आगमन पर कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया। इसी क्रम में ठाठापुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गौरमाटीमें माहामाय मंदिर पहुँचकर देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा ग्रामीणों से भेट मुलाकात किया। इसके बाद ग्राम गोछिया में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित माहामाया नवरात्रि के पावन अवसर पर पंडवानी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें महेश चन्द्रवँशी जी ने पंडवानी वक्ता का स्वागत कर उन्हें चुनरी भेंट किया। इस नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन एवं जनसंपर्क के दौरान सम्बधित ग्रामो के लोगो ने माननीय महेश चंद्रवंशी का बड़ी आत्मीयता से स्वागत सत्कार किया तथा श्री चन्द्रवँशी के प्रति लोगो मे अपार प्रेम और सराहना प्रदर्शित रहा।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ता, सतीश ठाकुर (वरिष्ठ नेता), महेश सोनी जी(वरिष्ठ नेता),जोहान खाण्डे (वरिष्ठ नेता),हिमलेश निर्मलकर(सेक्टर प्रभारी),सिरताज खान जी(सेक्टर प्रभारी),महेश वैष्णव ,रामाधार कौशिक , बृजेश कौशिक ,हेमराज कौशिक , ओम कौशिक , राकेश साहू जी, भारत साहू , गम्मन कौशिक ,शेखर धुर्वे जन प्रतिनिधि ,कार्यकर्ता , युवा मितान के सम्मानित सदस्य,बड़ी मात्रा में ग्रामीण जन एवं श्रद्धाल उपस्थित रहे।