



*राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा को सवॉरने के लिए महत्वपुर्ण है….*
छत्तीसगढ/धमतरी:
राजीव युवा मितान क्लब गागरा के द्वारा क्वांर नवरात्र के पावन अवसर पर दो दिवसीय सुवा / गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के सभी महिला पुरुष बालिका नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब की जिला समन्वयक सुश्री वातांजली गोस्वामी (महिला शाखा ) रही विशिष्ट अतिथि श्री बिरेन्द्र साहू, अध्यक्षता श्री यशंवत साहू जी, विशेष अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र साहू ब्रम्हा ध्रुव, योगेश साहू, कुलेश्वर तिवारी, महेश साहू, मनोज ध्रुव, रविकान्त साहू गीता साहू, भूषण पाठक, संतराम साहू , रामाधार साहू जनपद सदस्य एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें मंच संचालन डोमेश्वर रावत एवं रविकुमारयादव ने किया। जिसमें गाँव के बारह सुवा / गरबा ग्रुप ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया दर्शक देर रात्री तक कार्यक्रम का लुप्त उठाते रहें जिसमें प्रथम स्थान हमर छत्तीसगढ़ी संस्कृति सुवा गरबा ग्रुप उर्वशी एवं साथी एवं दितीय हमर साहू पारा पायल एवं साथी रहें बेस्ट वेषभुषा जय भवानी गरबा ग्रुप गाँधी चौक व अनुशासन में जय दुर्गा गरबा ग्रुप शास्त्री चौक गागरा रहा। सभी विजय प्रतिभागी को राजीवयुवा मितान क्लब द्वारा नगद पुरुष्कार व प्रशस्थिपत्र प्रदान किया गया ।
चुनेश साहू 7049466638