



हनुमान मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर 25 भक्तों ने किया रक्तदान
वार्ड पार्षद के साथ रक्तदान करने सपरिवार पहुंचे खंडेलवाल , सोनी व खापर्डे दंपती,बच्चों ने बढ़ाया मनोबल
राजनांदगांव के जनता कालोनी लखोली वार्ड में स्थित हनुमान मंदिर के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर वार्डवासियों ने बड़े धूमधाम से धार्मिक आयोजन , हवन व रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासियों व भक्त सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण , रक्तदान के पुण्य यज्ञ में आहुति स्वरूप रक्तदान किया । मंदिर के मुख्य पुजारी ने संजू शर्मा ने बताया कि साँई धाम में नौ वर्ष पूर्व भगवान हनुमान जी के मूर्ति की स्थापना किया गया था इस अवसर पर प्रतिवर्ष 12 फरवरी को महाप्रसादी व हवन कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया जाता था इस वर्ष धार्मिक आयोजन के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के पार्षद गप्पू सोनकर के साथ हेमंत खंडेलवाल , प्रियंक सोनी अखिलेश खापर्डे अपनी पत्नियों के साथ रक्तदान करने पहुंचे जिसमे खापर्डे दंपती अखिलेश पत्नी अंजली खापर्डे ने रक्तदान किया माता पिता को रक्तदान करने के समय छोटे बच्चे भी साथ रहे
रक्तदान को धार्मिक कार्य के रूप में जोड़ने का है प्रयास – संतोष खंडेलवाल
रक्तदान बनेगा जनअभियान समिति के उपाध्यक्ष व जिला रक्तवीर संगठन , संघ के जिलाध्यक्ष फनेन्द्र जैन ने बताया कि नर ही नारायण सेवा है, मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रत्येक व्यक्ति में मानव सेवा मानव कल्याण का भाव जागृत करने के उद्देश्य से रक्तदाता संगठन द्वारा धार्मिक स्थलो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी रक्तदान को धार्मिक कार्य मानकर रक्तदान कर मानव जीवन बचाने का पुण्य कार्य करेंगे जिससे बड़ी संख्या में रक्त यूनिट प्राप्त होगा जिससे अधिक से अधिक जरूरत मंद मरीजो के जान बचाने का कार्य सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो पायेगा ।
मानव जीवन बचाने के संकल्प के साथ 25 भक्तों ने किया रक्तदान
हनुमान मंदिर स्थापना दिवस व जन्मदिन को रचनात्मक सकारात्मक रूप से मनाने के अभियान को गति प्रदान करते हुए हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया साथ ही रक्तवीर अभिषेक जैन , जितेंद्र साहू, मुनेंद्र निर्मलकर , पार्षद गप्पू सोनकर , रितेश साहू , प्रियंक सोनी , प्रितेश सोनी , संतोष खंडेलवाल श्रीमती लीना सोनी , श्रीमती अंजली खापर्डे अखिलेश खापर्डे , राजेश सोनी सहित अन्य ने किया रक्तदान ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज केवरिष्ठ जन , महिला संगठन , युवा संगठन , जिला रक्तवीर संगठन संघ व छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।