hindmedianews
Breaking News
कबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों पर कबीरधाम पुलिस की पैनी नजर, पंडरिया थाना क्षेत्र में 17 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई

कवर्धा :पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी व उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  भूपत सिंह धनश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पंडरिया नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत थाना क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आए 17 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछताछ हेतु थाना पंडरिया लाया गया।पूछताछ के दौरान सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान व निवास स्थान के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई तथा लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया। इस पर उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस द्वारा सघन जांच* की गई, जिसमें *उनके द्वारा जानबूझकर सही जानकारी छिपाने की आशंका पाई गई।
संदिग्ध आचरण को देखते हुए पुलिस ने धारा 128 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त सभी 17 व्यक्तियों को विधिवत न्यायालय में पेश किया। मामले की विस्तृत जांच जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन व्यक्तियों का किसी अवैध गतिविधि, संगठित अपराध, नशा तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों से कोई संबंध तो नहीं है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडरिया नितिन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्य किया। विशेष रूप से आरक्षक 435 राजू चंद्रवंशी, 659 शैलेन्द्र सिंह राजपूत, 982 आकाश भोई, 667 कृष्णा महिकपुरी, 932 भुनेश्वर कौशिक एवं ओमप्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि कबीरधाम पुलिस अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां, बाहरी व्यक्तियों की संदिग्ध उपस्थिति, अवैध गतिविधियां या अन्य किसी प्रकार की असामान्य घटना दिखाई देती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

संबंधित पोस्ट

कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम खैरबना के वरिष्ठजनों से भेंट मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना

hindmedianews

*हाथियों का आतंक* *महुआ बीनने गई नाबालिग समेत महिला की मौत….* *तीन दिन के भीतर पांच मौतों से सहमा जिला….*

Chunesh Sahu

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भीमा कोटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

Chunesh Sahu

*माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप ने छत्तीसगढ महतारी की उकेरी तस्वीर…*

Chunesh Sahu

अपराध करने व अवैध शराब बेचने वालो की खैर नहीं, 7लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

hindmedianews

10 सितंबर ओबीसी दिवस में उमड़ा जन सैलाब त्यागमूर्ति चंदापुरी की मूर्ति का अनावरण करते हुए जातिगत जनगणना सहित सात सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया :- चंदापुरी समान हिस्सेदारी और ओबीसी सुरक्षा कानून लेकर ही दम लेंगे: अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

Chunesh Sahu