कवर्धा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शहरी निकायों में तो इसकी रणनीति और पदेन व्यवस्था को लेकर चर्चाएं आम हैं। पर ग्रामीण क्षेत्रों में यह चुनावी मुद्दा शहरों से एक कदम आगे ही रहता है।
इसका मुख्य कारण जिला पंचायत चुनाव और जनपद पंचायत चुनाव तथा ग्राम पंचायत चुनाव है। जिसे देश की सबसे बड़ी चुनावी कार्य कार्यकाल सहित चुनाव प्रक्रिया में बड़ी स्थान दिया जाता है।
अपने अपने क्षेत्र में आम मतदाताओ , ग्रामीण जनों की उत्सुकता रहती है कि वे शिक्षित, समझदार तथा लगातार राजनैतिक पदों के साथ साथ सामाजिक व्यवस्थाओं को अलिंगन करते समाज का सेवा किया हो और सेवा करने प्रतिबद्ध ही रहे।
लोगों की मंशा के अनुरूप प्रत्याशी का जीत निश्चित
इस विषय को नकारा नहीं जा सकता है कि जनता, मतदाता सर्वोपरि है। जिनका आशीर्वाद अनुभवी और सामाजिक चिंतन करने वाले को प्राप्त होता है।
जिला पंचायत क्रमांक 1 से ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्य हेतु दीपा पप्पू धुर्वे का नाम काफी चर्चा में है जो भाजपा समर्पित हैं इनके कार्यकाल में बच्चों, युवाओं तथा वृद्ध जनों को काफी हद सरकार की सभी सुविधाओं के साथ साथ निजी तौर पर भी मुहैया कराई गई है, जिनका फलस्वरूप आज उन्हें उनके राजनैतिक सफर में ऊंचाई की ओर बढ़ाने में क्षेत्र क्रमांक 1 जिला पंचायत, अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं की मुखारविंद में दीपा पप्पू धुर्वे को यशस्वी बनाने का निर्णय लिया जा रहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
विधायक भावना बोहरा की भूमिका से भाजपा का परचम निश्चित रूप से लहराएगी
लोगों में यह भी चर्चाएं हैं कि विधायक भावना बोहरा की वनांचल क्षेत्र में उदारता के कारण विकास होना निश्चित है। मैदानी इलाकों के अलावा वनांचल की देखभाल की बागडोर अपने जिम्मे ले कर लगातार जिस प्रकार से विधायक भावना ने की है इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया है।
भारतीय जनता पार्टी की विधायक भावना बोहरा के ही विशेष भूमिका के चलते लोगों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजय दिलाने की इच्छाएं सामने आ रही हैं।
दीपा पप्पू धुर्वे भारतीय जनता पार्टी की कट्टर
दीपा पप्पू धुर्वे भारतीय जनता पार्टी की कट्टर सदस्य ही नहीं बल्कि वे विभिन्न पदों पर सेवा भी दे चुकी हैं।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुकदूर जिला कबीरधाम तथा जनपद सदस्य क्षेत्र क. 05 जनपद पंचायत पण्डरिया ,जिला कबीरधाम,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला कबीरधाम,सदस्य सहकारिता समिति जनपद पंचायत पण्डरिया जिला कबीरधाम,सदस्य स्थायी शिक्षा समिति जनपद पंचायत पण्डरिया जिला कबीरधाम,शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र कामठी कुकदूर मण्डल जिला कबीरधाम,
उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, महिला प्रकोष्ट, विकास खं.पण्डरिया तक रहा है ।
पद और गरिमा,सम्मान बिना किसी ईमानदारी और अपने पार्टी के प्रति कट्टरता से समर्पित हुए प्राप्त नहीं हो सकता।
लोगों की जहन में भारतीय जनता पार्टी की विकास को देखकर और दीपा पप्पू धुर्वे की ईमानदारी को समझ उन्हें भाजपा से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1के लिए चयन करने चाह रहे हैं।
जिसका कारण भाजपा की सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसे समाज और देश का विकास निश्चित है।