hindmedianews
Breaking News
अन्यछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीती

पत्रकारों से पक्षपात और भाजपा की अंदरुनी कलह डुबाएगी 2023 की नाव 

कवर्धा -: भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर होते ही बिखरा हुआ दिख रहा है,कबीरधाम भाजपा आपस में सर फुटवल में लगी है इस हालात में मोदी जी और अरुण साव का 2023/24 का सपना अधूरा ही रह जायेगा कवर्धा के कद्दावर नेता अकबर ने कांग्रेस को मजबूत बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोडे है और कांग्रेस प्रोटोकॉल का पूरा पालन करती है , वहीं भाजपा प्रोटोकॉल ही भुल चुकी है या भुलाई जा रही है ? इसके पीछे सभी कार्यकर्ताओं में दिखावें की होड मची है ! हाल ही में कवर्धा पंडरिया विधानसभा में परिवर्तन यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह महामंत्री द्वय केदार कश्यप विजय शर्मा और परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा कवर्धा पहुंचे थे जिसमे भाजपा के प्रोटोकॉल का धज्जिया जिस कदर उडाई गई कार्यकर्ता देख कर माखौल उडाने से बाज नहीं आये भाजपा के पास मंच संचालक नहीं होने के कारण मिडिया प्रभारी से ही मंच संचालन कराने विवस हो गई पार्टी ? या मिडिया प्रभारी ही भाजपा कबीरधाम को हाईजेक कर चुके हैं ? जो वरिष्ठ नेताओं को धता बताते हुए स्वयंभू बन बैठे हैं! जबकि पार्टी से जुड़े नेता बताते हैं भाजपा में हमेशा पार्टी का महामंत्री ही मंच संचालित करते हैं ! पर पहली बार देखा गया मिडिया प्रभारी पूरा पार्टी को हाईजेक करते नजर आये है वही पार्टी के मिडिया प्रभारी पत्रकारों के साथ भी फुट डालो और गुडगान कराओ अभियान चला रहे हैं जो कही भाजपा को भारी ना पड़ जाए पत्रकारों को फुट डाल कर सत्ता तक पहुंच पाना भाजपा को नुक्सान पहुंचाने में सहायक होगी वही कबीरधाम भाजपा जिलाध्यक्ष की कमजोरी पार्टी को भारी नुकसान करने जा रही है वहीं सत्ता पक्ष को सहायक साबित होगी किंतु जिला भाजपा वर्तमान समय बिखराओ के अलावा सरफुटवल में तीतर बितर दिखाई दे रही है जो परिवर्तन यात्रा में खुल कर सामने आ गई है।

 

 

 

संबंधित पोस्ट

*कोविड टीकाकरण राशि को लेकर स्वास्थ्य संयोजकों का बीएमओ से भेंट…* *टीकाकरण बहिष्कार की चेतावनी…*

Chunesh Sahu

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अन्य पिछड़ा वर्ग को 27℅ आरक्षण देने के लिए बहुत – बहुत आभार माधव साहू

Admin

महुए की अवैध शराब बिक्री कर रहे युवक को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा,34,2 के तहत की कार्यवाही

hindmedianews

जिला पंचायत सदस्य वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन के साथ निभा रही सहभागिता जनता के बीच बटोर रही सुर्खियां, इस पहल का हो रहा प्रशंसा

अमीर गरीब दलगत राजनीति से परे है सुशासन तिहार सुशासन त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह और भरोसा कायम

Chunesh Sahu

एक भ्रष्ट ठेकेदार पर प्रशासन मेहरबान….. इतना गुणवताहीन कार्य कि सड़क पूर्ण होते होते शुरू हो जाती है मरहम पट्टी लगाने का कार्य… पढ़िए पूरी ख़बर

Chunesh Sahu