



बालोद.. आज दिनांक 06/09/2023 दिन बुधवार समय 10 बजे शक्ति पीठ कंकालीन मैया मंदिर में मजदूरों के साथ संगठन के लिए समर्थन मांगते हुए ग्राम कंकालीन एवं आसपास के ग्रामों में प्रभारी शक्ति केंद्र कोचवाही रूद्रप्रकाश साहू साथ में मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा के जीत के लिए मन्नतें की. वहीं ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए सतत प्रयास करने की बाते कहीं. उक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति के पुजारी,रजाराव बाबा भगत एवं क्षेत्र के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बालोद से के. नागे की रिपोर्ट रिपोर्ट