



आईजी गर्ग ने बालोद जिले के हल्दी में पुलिस चौकी का किया लोकार्पण ,
पुलिस चौकी खुलने से अपराध होगा कम,, आईजी गर्ग,,
बालोद गुण्डरदेही,,पुलिस चौकी हल्दी का हुआ शुभारंभ आई जी राम गोपाल गर्ग ने किया लोकार्पण 10ग्रामों में समाहित है चौकी गुण्डरदेही थाना के अंतर्गत है चौकी
बालोद जिला के अंतर्गत गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दी में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईजी रामगोपाल गर्ग, विशिष्ट अतिथि एसपी एस आर भगत , एडिशनल एसपी अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर, डीएसपी देवांश राठौर ,चित्रा वर्मा , राजेश बागडे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही रहे
आई जी ने कहा कि अब चौकी खुलने से अपराध कम होगी , पुलिस वालों से दोस्ती करो, जो अपराध बढ़ रहा है उसमें कमी आ जाएगी जब जब आप पुलिस से दोस्ती करो, पुलिस आप के घर, गांव के ही है यह सब आप लोगों की सेवा में लगे हुए हैं बाहर से आने वाले हर लोगो की बारीकी से जानकारी ले साइबर से बचे
इस समय निरीक्षक लक्ष्मी जयसवाल , शिशुपाल सिंह, मनीष कुमार शेद्रे एवं हल्दी चौकी प्रभारी नंद कुमार साहू,
,,,पुलिस चौकी हल्दी के शुभारंभ में भगवत प्रसाद ठाकुर (सरपंच हल्दी), दशमत महेंद्र रात्रें (सरपंच मटिया ह), खोमेश्वर दामले पूर्व सरपंच हल्दी, सिमरन गजभिए सरपंच पसौद, नंदकुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष हल्दी , प्रहलाद ठाकुर, रोमन यादव, कुंजेश्वर ठाकुर, लोकेश ठाकुर, माहुद , खेमराज सिन्हा उप सरपंच, अश्वनी कटहरे जनपद सदस्य गुण्डरदेही , दोषण साहू भाठागांव सरपंच, हेमलता साहू, लीलाबाई साहू, अंबालिका साहू , सोहन सिन्हा , ढालेन्द सार्वा पूर्व सांसद प्रतिनिधि , सियालाल सिन्हा हल्दी आदि आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे
10 ग्रामों में हल्दी, पसौद, ढाबाडीह, सिर्राभाठा , माहुद बी , बिरेतरा, भाटागांव बी, दानिया ,सरेखा, पायला शामिल हैं
CGTV रिपोर्टर यादराम साहू
विज्ञापन समाचार के लिए संपर्क करें मो, 9009338660